आधी रात रेप पीड़िता के घर पहुंचना सपा सांसद को पड़ा भारी, ग़ुस्साए लोगों ने भगा दिया!
फ़ैज़ाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद रेप पीड़िता के परिवार से मिलने आधी रात गांव में पहुंचे। लेकिन लोग उन्हें देखकर भड़क गए। जिसके बाद उलटे पांव लोगों ने अवधेश प्रसाद को भगा दिया। जिसके बाद अवधेश प्रसाद ने इस घटना को बीजेपी की साज़िश करार दिया।
अयोध्या में सपा नेता मोईद खान के रेपकांड के बाद अब शहबान के घिनौने कांड ने देशभर में कोहराम मचा दिया। लेकिन मामला तब और हाईप्राफाइल हो गया। जब एक तरफ़ आरोपी को एनकाउंटर कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। तो दूसरी तरफ़ रात के अंधेरे में सपा सांसद Awadhesh Prasad चोरों की तरह रेप पीड़ित के परिवार से मिलने पहुंच गए। लेकिन ऐसे में अवधेश प्रसाद को देख ग़ुस्साए ग्रामीण भड़क गए, सांसद जी का इतना तगड़ा विरोध किया कि पीड़ित परिवार से उन्हें मिलने ही नहीं दिया गया ।और उलटे पांव गांव से खदेड़ दिया। जैसे ही अवधेश प्रसाद को खदेड़ा गया। वैसे ही सांसद खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की तरह करते हुए रोने बैठ गए। हद तो तब पार हो गई।जब ग़ुस्साए लोगों के भगाने को भी अवधेश प्रसाद ने छूटते ही बीजेपी की साजिश बता दिया।
अब अवधेश प्रसाद कह रहे हैं कि बीजेपी की साज़िश की वजह से उन्हें गांव से भगाया गया। और उसके बीजेपी की हार को कारण बताया गया। हैरानी की बात देखिये। उनके इलाक़े में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ख़ुद सपा नेता मोईद खान पर रेप का सबसे पहले आरोप लगा। उसके बाद शहबान नाम का आरोपी घिनौने खेल में पकड़ा गया। लेकिन सांसद जी सियासत में लगे हुए हैं। इसी सियासत पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अवदेश प्रसाद की लंका लगा दी है। सुधीर मिश्रा नाम के यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा "अपनी बेइज़्ज़ती ऐसे छुपाई जाती है, भगाया गांववालों ने लेकिन इनका अहंकार देखो यह BJP को कोस रहे हैं। रेप पीड़ित परिवार से आधी रात मिलने गए गांववालों ने भगाया, 10 मिनट भी नहीं रुकने दिया। अभी तो शुरुआत है जनता पहचान चुकी हैं इन्हें"।
खैर ये वही अवधेश प्रसाद है। जो कुछ वक्त पहले रेप के आरोपी मोईद खान को बचाने की कोशिश में लगे थे। क्योंकि वो पार्टी का नेता है। और उसने मुँह खोला तो ना जाने किस किसके राज खोलेगा। सबसे बड़ी बात तो ये है कि अवधेश प्रसाद खंडासा में रेप पीड़िता से मिलने तो रात के अंधेरे में चुप चाप पहुंच गए। लेकिन मोईद खान रेप केस की पीड़िता से मिलने एक बार नहीं पहुंचे। ना ही ये कहा कि अगर मोईद खान आरोपी साबित हो जाता है। तो उसे फांसी की सज़ा दिलवाएँगे। वजह साफ़ है मोईद पार्टी का नेता है। और शहबान का पार्टी से लेना देना नहीं है। इसलिए उसे फांसी की मांग कर रहे हैं। खैर अब अवधेश प्रसाद रेप कांड में सियासत कर ख़ुद ही फंस गए हैं। बता दें कि अयोध्या के एक गाँव में खेत में युवती काम करने गए थी। तभी शहबान नाम के युवक ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। और धमकी देकर अपने दोस्त के साथ फ़रार हो गया। लेकिन वक़्त रहते ही पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।