संभल डीएम का होली की तैयारियों पर बड़ा बयान, बोले- बॉक्स फॉर्मेट में निकलेंगे जुलूस, थ्री लेयर होगी सिक्योरिटी
संभल में होली और नमाज विवाद को लेकर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि होली रमजान सब एक साथ आए हैं. 29 सेक्टर और 6 जोन बनाए गए हैं. थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है ताकि कोई अशांति ना हो, होली के जुलूस बॉक्स फॉर्मेट के तहत निकाले जाएंगे