Advertisement

Swati Maliwal के घर अचानक पहुंच गए Sanjay Singh, AAP में मचा बवाल! ।Kadak baat।

स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर भयंकर खुलासा कर दिया है। और बताया की वो पिटाई के पहले दिन क्यों वो थाने से वापस लौट आई थी। और कैसे संजय सिंह ने उन्हें फोन पर बहलाया और फुसलाया था।

Author
27 May 2024
( Updated: 10 Dec 2025
11:35 PM )
Swati Maliwal के घर अचानक पहुंच गए Sanjay Singh, AAP में मचा बवाल! ।Kadak baat।
स्वाति मालीवाल की पिटाई कांड में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं । कभी कहा जा रहा है कि बिभव ने स्वाति मालावील को राज्यसभा सीट छोड़ने के लिए मारा पीटा ।तो कभी जबरदस्ती सीएम हाउस में घुसने पर स्वाति के साथ मारपीट की बात कही जा रही है ।इन तमाम खबरों के बीच स्वाति मालीवाल ने एक और भयंकर खुलासा कर दिया है ।इस खुलासे से ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि संजय सिंह भी कांप उठे है । क्योंकि इस बार स्वाति ने अंदर का राज खोला है ।और खुलासा किया है कि जब वो शुरुआत में पहली बार थाने पहुंची थी ।तो क्यों वो बिभव के खिलाफ लिखित FIR करे बिना लौट गई ।स्वाति ने खुलासा किया कि उस दौरान संजय सिंह ने उनके साथ खेल किया था ।ABP न्यूज के इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने खुलासा करते हुए आगे कहा कि

"मैं जब पुलिस स्टेशन में थी, तो उस वक्त मुझे मीडिया से कई सारे लोगों के कॉल्स आएं।जिस वक्त मुझे बहुत सारी कॉल्स आने लगीं, मैं डर गईं । मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहती थी। मैं वहां से उठी और फिर घर लौट आईं ।बाद में संजय सिंह मेरे घर पर आए थे" ।



स्वाति के आरोपों से लग रहा है कि इस घटना के तुरंत बाद स्वाति मालीवाल को मनाने की कोशिश शुरू हो गई थी ।संजय सिंह बिभव को बचाने के लिए स्वाति के साथ खड़े होकर का नाटक कर रहे थे । जिनके झांसे में स्वाति मालीवाल आ भी गई थी। स्वाति मालीवाल ने आगे खुलासा करते हुए कहा

"मुझे संजय सिंह का भी फोन आया । बोले हम देखते हैं, कुछ करेंगे । मैं डर गई थी और बुरी तरह परेशान थी । बिभव कुमार द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के बाद मैं बहुत दर्द में थी, इसलिए मैं शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं रुक पाई । संजय जी भी मुझसे मेरे घर पर मिले । उन्होंने मेरी हालत देखी । इसके बाद वह अरविंद केजरीवाल के घर गए और विभव से भी मुलाकात की"।

हालांकि स्वाति मालीवाल के इन दावों की अभी हम पुष्टि नहीं करते ।क्योंकि मामले की जांच चल रही है । जल्द ही पूरे खेल का पर्दाफाश होगा। लेकिन जिस तरीके से स्वाति आरोप लगा रही है उससे आम आदमी पार्टी फंसती नजर आ रही है । फंसने की वजह बन रहे हैं संजय सिंह ।क्योंकि स्वाति को मनाने के लिए बकायदा संजय सिंह उनके घर पहुंच थे। फोन पर बात की थी । माना था की स्वाति मालीवाल के साथ बिभव ने गलत किया ।संजय सिंह ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति मालीवाल के साथ हुए थप्पड़ कांड को कबूल किया ।

संजय सिंह ने खुले मंच से कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है ।और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है ।लेकिन अचानक ही पार्टी ने रुख तब बदल दिया ।जब केजरीवाल बिभव कुमार को लेकर लखनऊ लेकर पहुंच गए ।इधर स्वाति को कार्रवाई का भरोसा दे दिया । ताकी वो FIR ना करवाए ।मामला शांत हो जाए ।और उधर बिभव को बचाने के लिए साथ लेकर घूम रहे थे ।लेकिन एक झटके में स्वाति ने इन तस्वीरों के देखते ही खेल कर दिया ।तुरंत FIR करवाई ।और बिभव के खिलाफ राज उगले । क्योंकि उनके सब्र का बांध टूट चुका था ।जैसे ही स्वाति मालीवाल ने FIR करवाई वैसे ही आतिशी अलग ही माहौल बनाने बैठ गए ।आतिशी ने छुटते ही स्वाति को बीजेपी का एजेंट बता दिया ।

जब तक स्वाति मालीवाल चुप थी ।तब तक आप नेता भी उन्हें बहला फुसलाकर इस मामले को कंट्रोल करने में जुटे थे ।लेकिन जब उन्होंने बोलना शुरू किया ।अंदर के राज खोलने शुरू किए ना सिर्फ सीएम साहब बल्कि संजय सिंह की भी बोलती बंद हो गई ।क्योंकि स्वाती मालीवाल अब बिभव के जरिए अरविंद केजरीवाल और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाकर झांसे में रखने वाले नेताओं पर भी तंज कस रही है ।यही खुलासे अब केजरीवाल को ले डूबने वाले हैं ।आम आदमी पार्टी का खेल खराब करने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें