नरसिंहानंद के विवादित बयान पर शाही इमाम की मुसलमानों को सलाह, बुराई को ख़त्म करने के लिए कही बड़ी बात
यूपी के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के पैंगबर पर दिए बयान के बाद कई जगहों पर बवाल बढ़ता जा रहा है इस बीच मंदिर में घुसने वाले 200 से ज़्यादा लोगों पर FIR दर्ज हुई है 11 से ज़्यादा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब लुधियाना मस्जिद के इमाम ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि बुराई को ख़त्म करने के लिए बुराई को फैलाया नहीं जाता, बल्कि उसे रोका जाता है।
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाले डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर बवाल बढ़ता जा रहा है, यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ कई जगहों पर FIR दर्ज हो चुकी है, उन पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की माँग की जा रही है। एक तरफ़ बवाल भड़काने वाले यति नरसिंहानंद को लेकर सीएम योगी ग़ुस्से में है और सख़्त चेतावनी दे चुके हैं। साफ़ - साफ़ कह चुके हैं कि अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सीएम योगी की सख़्त चेतावनी के बाद डासना मंदिर में घुसने वाले अराजकतत्वों के ख़िलाफ़ भी सख़्त से सख़्त एक्शन लिया जा रहा है। 200 से ज़्यादा मुसलमानों के ख़िलाफ FIR दर्ज हो चुकी है, 11 से ज़्यादा को अरेस्ट किया जा चुका है। ना बवाल भड़काने वाले को अब बख्शा जाएगा,ना ही बवाल करने वालों को। क्योंकि इस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ बहुत सख़्त चेतावनी दे चुके हैं।
योगी आदित्यनाथ की सख़्त चेतावनी के बाद मौलानाओं ने भी सख़्त रुख अपना लिया है। जैसे - जैसे मंदिर में घुसने वाले बवालियों पर एक्शन तेज़ हो रहे हैं, मौलानाओं की घबराहट बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि तुरंत लुधियाना मस्जिद के शाही इमाम मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने एक वीडियो जारी किया और अपील की है मोबाइल पर कोई भी भड़काऊ बयान का वीडियो और ऑडियो जारी करता है तो उसे आगे ना बढ़ाकर तुरंत डिलीट करें या फिर उसकी रिपोर्ट करें, ताकी गलतफेमी आगे ना बढ़े और दंगे फ़साद होने से बचे।
200 से ज़्यादा लोगों पर एक्शन होते ही मौलाना साहब अब अपील कर रहे हैं कि मुस्लिम समाज के लोग बुराई को रोकने के लिए बुराई पर ब्रेक लगाए ना कि उसे आगे बढ़ाए। क्योंकि डासना मंदिर के महंत के बयान के बाद जिस तरीक़े से मुस्लिम समाज की भीड़ ने मंदिर में घुसकर हरकत की उसका हर्जाना अब सभी को भरना पड़ रहा है। यति नरसिंहानंद तो फ़रार है, क्योंकि जगह जगह उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज हो चुकी है। मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरकर कार्रवाई की माँग कर रहा है, लेकिन यूपी में जो भी अशांति फैलाने की कोशिश में लगा है, सबको ढूँढ ढूँढकर सबक़ सिखाया जा रहा है।