Kadak Baat : दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्वीर में गिरफ्तार हुआ Shashi Tharoor का पीए, खुलासे से मचा हड़कंप
Kadak Baat : दिल्ली एयरपोर्ट पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक युवक ने खुद को कांग्रेस सांसद शशि थरूर का असिस्टेंट बताया है।
Shashi Tharoor : चुनावी सरगर्मी के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया ।जब दो लोगों को गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया ।और ये खबर इसलिए सबसे ज्यादा चर्चा में रही।क्योंकि इसका कनेक्शन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर से निकला ।दरअसल ।
दिल्ली एयरपोर्ट को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों लोगों के पास से कस्टम अधिकारियों ने करीब 500 ग्राम सोना बरामद किया है।
गिरफ्तार एक शख्स ने अपने आपको शशि थरूर का पीए बताया है।
आरोप है कि शिव कुमार अपने किसी आदमी से विदेश से लाए गोल्ड का हैंड ओवर ले रहा था।
जैसे ही इस आरोपी ने खुद को शशि थरूर का पीए बताया ।जांच अधिकारी भी सन्न रह गए । तो कैसे ये लोग पकड़ में आए चलिए पहले ये बताते हैं। दरअसल दिल्ली कस्टम विभाग को दोनों लोगों पर शक हुआ। जिसके बाद इनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 500 ग्राम सोना बरामद हुआ। पकड़े गए एक युवक की पहचान शिव कुमार के तौर पर हुई है ।शिवकुमार ने ही दावा किया है कि वो कांग्रेस नेता शशि थरूर का PA है। जैसे ही जांच में शशि थरूर का नाम आया राजनीति में तहलका मच गया।तुरंत शशि थरूर ने इस मामले पर ट्वीट किया। सफाई देते हुए लिखा ।
"मैं चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में हूं, मैं अपने एक पूर्व स्टाफ से जुड़ी घटना के बारे में सुनकर हैरान रह गया। वह 72 साल के रिटायर्ड व्यक्ति हैं। उनका डायलिसिस होता है। उन्हें अनुकंपा पर पार्ट टाइम बेसिस पर रखा गया था। मैं मामले की जांच में अधिकारियों का पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए "।
खैर शशि थरूर ने पूर्व कर्मचारी बताकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। लेकिन एक बात साफ है ।एक ना एक दिन जांच की आंच उन तक जरूर पहुंच सकती है।खैर अब बीजेपी ने इस मामले पर शशि थरूर को आड़े हाथों ले लिया है ।केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर के कथित सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस और सीपीएम की आलोचना करते हुए उन्हें सोने के तस्करों का गठबंधन करार दिया। चंद्रशेखर ने तंज कसते हुए कहा।
"पहले मुख्यमंत्री सचिव सोने की तस्करी में शामिल थे, अब कांग्रेस सांसद के पीए को सोने की तस्करी के लिए हिरासत में लिया गया। सीपीएम और कांग्रेस- दोनों आईएनडीआई गठबंधन सहयोगी- सोने के तस्करों का गठबंधन "।
खैर आरोप प्रत्यारोप के बीच कस्टम विभाग ने अपनी जांच भी तेज कर दी है। शिव कुमार नाम के शख्स से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ।कि आखिर वो ये सोना कहां लेकर जाने वाला था। किसने मंगवाया था। और कब से तस्करी के काम में शामिल है। जलद ही इस केस में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।