कुंभ पर अब शिवपाल यादव ने की विवादित बयानबाजी, 144 साल के योग को ठुकराया, मांगा योगी का इस्तीफा!
लालू यादव, ममता बनर्जी के बाद शिवपाल यादव ने कुंभ पर विवादित बयान दिया और योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा, शिवपाल यादव ने 144 साल बाद कुंभ आने की खबरों पर कहा कि ऐसा कहीं ग्रंथों में नहीं लिखा है. सरकार टीआरपी के लिए ऐसा कर रही है.. मैंने ऐसी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी. यह एक पाखंडी सरकार है, जो सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है. जो सरकार व्यवस्था और आस्था के नाम पर समन्वय नहीं बना सकती, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए.