विदेश में Rahul Gandhi के बयान पर भड़क उठे Shivraj Singh Chouhan, बीजेपी ने दिखाया आईना
अमेरिका यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार RSS के खिलाफ तो ज़हर उगला ही। साथ ही साथ चीन की तारीफ़ करते हुए भारत पर सवाल उठाए। जिससे शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई नेता राहुल गांधी पर भड़क गए, राहुल गांधी को आईना दिखाते हुए बीजेपी ने पलटवार किया है।
Rahul Gandhi की विदेश यात्रा पर जमकर बवाल हो रहा है। क्योंकि राहुल गांधी विदेश में बैठकर देश के ख़िलाफ़ ही ज़हर उगल रहे हैं। ना सिर्फ़ मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। बल्कि RSS पर भी खुलकर वार कर रहे हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने टेक्सास में भारत के ख़िलाफ़ और चीन के समर्थन में कठोर टिप्पणी की। जिसे सुनते ही बीजेपी का खून खौल उठा। और छूटते ही शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की अकल ठिकाने लगा दी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई निराश व्यक्ति ही विदेश में भारत को इस तरह बदनाम कर सकता है। देश की छवि खराब करने की कोशिश देशद्रोह जैसी सीमा में ही आता है।
यहां तो राहुल गांधी खुलकर बोल नहीं पाते। बोलते हैं तो सबूतों के साथ ऐसा जवाब पाते हैं। कि पूरे गांधी परिवार की बोलती बंद हो जाती है। इसलिए राहुल गांधी विदेश में जाकर मोदी सरकार के साथ साथ RSS के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। लेकिन इस बार भी राहुल गांधी का बयान पार्टी पर भारी पड़ गया है। दरअसल इस बार तो राहुल गांधी ने चीन की तारीफ़ करते हुए अपनी फ़ज़ीहत करवा ली है। राहुल गांधी ने कहा था कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वो बेरोज़गारी का सामना नहीं कर रहा। जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोज़गारी की समस्या से जूझ रहे हैं।
राहुल गांधी को ना तो भारत का ज़ोरगार दिखाई दे रहा है। ना ही मोदी सरकार की उलब्धियां।राहुल विदेशी कुर्सी पर क्या बैठे उनका चीन प्रेम फूट फूटकर बाहर निकल आया। जो एक बड़ी साज़िश की ओर इशारा कर रहा है। इसी के साथ राहुल गांधी ने RSS पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। RSS की विचारधारा पर सवाल उठाते नज़र आए।
RSS का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है हमारा मानना है कि सभी को भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए, ख़्वाब देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें स्थान जाना चाहिए। यह लड़ाई चुनाव में ओर साफ़ हो गई है जब भारत के लाखों लोगों को ये समझ में आ गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के संविधान पर हमला कर रहे हैं मैंने आपसे जो भी कहा है वह सब संविधान में है, आधुनिक भारत की नींव संविधान है।
संविधान के रक्षक बनकर राहुल गांधी सरकार पर सवाल तो उठा रहे हैं।लेकिन शायद वो दिन भूल गए जब कांग्रेस ने संविधान का गला घोंटकर देश को इमरजेंसी के काल में झोंका था। सिखों के साथ कांग्रेस राज में ही अत्याचार हुआ। इसी दिन की याद दिलाते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी राहुल गांधी पर भड़क उठे। ना सिर्फ़ मोदी सरकार के मंत्री। बल्कि विपक्ष के नेता भी राहुल गांधी को आईना दिखा रहे हैं। मायावती भी राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भड़क उठी। और राहुल गांधी की लंका लगाते हुए ट्वीटर पर लिखा
"केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी"।
मायावती ने साफ़ साफ़ इशारा किया है कि आरक्षण और जातीय जनगणना के नाम पर राहुल गांधी लोगों को गुमराह करने और सत्ता में रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोशिश कामयाब होने वाली नहीं है। कुल मिलाकर राहुल गांधी अपनी विदेशी यात्रा से बुरी तरह फँस चुके हैं।