राहुल गांधी को सपा नेता ने गंभीरता से दे डाली नसीहत, बोले- ऐसी हरकतें शोभा नहीं देतीं
संसद में विपक्ष लगातार बवाल कर रहा है राहुल गांधी अड़ानी मोदी के पोस्टर लेकर सरकार को घेरने में लगे हुए है लेकिन इसी बीच राहुल गांधी के संसद परिसर में प्रदर्शन पर सपा ने नाराजगी जताई है और कांग्रेस को नसीहत दी है सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, 'अक्सर Activist ऐसी हरकतें करते रहते हैं। सच है कि राजनेता को संसद परिसर में यह सब शोभा नहीं देता। राहुल गांधी नेता विपक्ष हैं उसकी गरिमा का सदैव ध्यान रखना चाहिए।