Advertisement

Akhilesh Yadav के आगे बुरी तरह भिड़ गए सपा नेता, वायरल वीडियो पर हुआ बड़ा खुलासा

कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं को बीच मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव को माला पहनाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में विवाद हुआ। और देखते देखते कार्यकर्ताओं के एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया है इस दौरान अखिलेश यादव गाड़ी लेकर मौके से निकल गए।
Akhilesh Yadav के आगे बुरी तरह भिड़ गए सपा नेता, वायरल वीडियो पर हुआ बड़ा खुलासा
सिर पर उपचुनाव है। Akhilesh Yadav अयोध्या से लेकर कन्नौज तक कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटे हैं। लेकिन कार्यकर्ता ही अखिलेश यादव की खिल्लियां उड़वाने। और उपचुनाव में पार्टी को डूबाने का काम कर रहे हैं। मामला अखिलेश के संसदीय क्षेत्र कन्नौज का है जहां एक एक ऐसा वीडियो सामने आई जिसने अखिलेश यादव की खिल्लियां उड़वा दी हैं। आगे कुछ बताएं। उससे पहले ये तस्वीरे देखिये।


बताया जा रहा है कि बिछरामऊ में अखिलेश यादव पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर गए थे। गाड़ी से उतर ही रही रहे थे। तभी कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश का सेल्फी लेने और माला पहनाने को लेकर कहासुनी हुई है। और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों एक दूसरे पर गाड़ी के आगे ही थप्पड़ बरसाते नजर आए।अफरातफरी का माहौल बन गया। ऐसे में अखिलेश यादव ने तुरंत गाड़ी के गेट बंद कर लिए। और तेजी से गाड़ी लेकर वहां से दौड़ पड़े। ना किसी ने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की। ना किसी ने रोकने की। कार्यकर्ता लड़ते रहे अखिलेश यादव आगे बढ़ते रहे। सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खैर जब तेजी से ये वीडियो वायरल हुआ। तो पार्टी की तरफ से सफाई जारी की गई। सपा की तरफ से कहा गया कि  ये समर्थकों के बीच मारपीट नहीं हुई है, बल्कि इस भीड़ में कोई जेब कतरा था जिसे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीटा है। वहीं कन्नौज एसपी ने भी समाजवादी पार्टी समर्थकों के बीच मारपीट की बात का खंडन किया है।और जेब कतरों की पिटाई की बात ही दोहराई है। खैर ये पहला मामला नहीं है जब अखिलेश यादव के सामने इस तरह से कार्यकर्ता आपस में भिड़े हों। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी जब अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ फूलपुर पहुंचे थे तब भी भीड़ बेकाबू हो गई थी। इतना ही नहीं बैरिकेट तोड़ते हुए भीड़ मंच तक पहुंच गई थी। कई लोग भगदड़ में घायल भी हो गए थे। ऐसे में जनसभा को संबोधित किए बिना ही अखिलेश यादव और राहुल गांधी को वहां से लौटना पड़ा था। खैर इस बात जैसे ही सपा कार्यकर्ताओं में हाथापाई शुरू हुई अखिलेश यादव तुरंत गाड़ी लेकर भाग खड़े हुए हैं। लेकिन कन्नौज में पहुंकर अखिलेश यादव कैसे योगी सरकार पर तंज ना कसते ये भला कैसे हो सकता था। क्या कुछ कहा अखिलेश यादव ने सुनवाते हैं ।

सीएम योगी ने लाल टोपी पर तंज कसा तो अखिलेश यादव बुरी तरह चिढ़ गए। पलटवार करते हुए सीएम योगी को कहते नजर आए कि जिनके बाल नहीं है उन्हें भी टोपी पहननी चाहिए। खैर ये उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव की बौखलाहट है जो बीजेपी की ताकत देखकर पहले ही डर गए हैं।

Advertisement

Related articles

Advertisement