संभल में कुएं की खुदाई से निकली मां पार्वती की मूर्तियां, प्रशासन ने शुरू की जाँच
संभल में बीते दिनों 46 साल से बंद पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया था. इस मंदिर में प्राचीन शिवलिंग के साथ एक हनुमान जी की मूर्ति और कुआं भी मिला है. अब प्रशासन को कुएं की खुदाई में खंडित मूर्तियां मिली हैं. ये मूर्तियां मां पार्वती की प्रतीत हो रही है..कहा जा रहा है कि अब मंदिर वाली जगह की कार्बन डेटिंग भी करवाई जाएगी।