Swati Maliwal ने Kejriwal को ट्वीटर पर खदेड़ा, एक झटके में सिखाया सबक!।Kadak baat।
स्वाति मालीवाल की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब स्वाति मालीवाल ने आप की तरफ से वायरल किए वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया है।
स्वाति मालीवाल के आरोपों पर आम आदमी पार्टी में युद्ध छिड़ गया है । क्योंकि केजरीवाल अपने पीए विभव को बचाने के लिए किसी भी स्तर पर जा रहे हैं । महिला सांसद के साथ हुई मारपीट के मुद्दे पर ना सिर्फ सीएम ने होने चुप्पी साध ली ।बल्कि अपने गुंडागर्दी दिखाने वाले पीए को अंडरग्राउंड तक करवा दिया है ।इंसाफ के लिए स्वाति मालीवाल को ना सिर्फ 3 दिन तक तड़पना पड़ा । बल्कि आवाज उठाने के लिए पुलिस का सहाना लेना पड़ा । अब जब स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस का साथ मिला तो आम आदमी पार्टी ने चालाकी दिखानी शुरू कर दी ।शर्मनाक की बात देखिये। एक महिला सांसद की हालत बयां कर रही हैं कि उनके साथ केजरीवाल के पीए ने कितनी दरिंदगी दिखाई है ।लेकिन आम आदमी पार्टी ट्विटर पर बैठकर पीए को बचाने के लिए ट्वीट गढ़ रही है । आप की तऱफ एक वीडियो शेयर किया गया । जिसके कैप्शन में लिखा गया "स्वाति मालीवाल का सच "
दरअसल इस वीडियो में कुछ सिक्योरिटी गार्ड स्वाति मालीवाल को घेरे हुए बैठे हैं ।और वो गुस्से में पीए पर भड़क रही है ।हालांकि दावा किया जा रहा है कि आप की तरफ से पीए को बचाने के लिए सिर्फ आधा वीडियो शेयर किया गया है ।मारपीट वाली क्लिप नहीं वायरल की गई है । जैसे ही आप ने ये वीडियो शेयर किया वैसे ही स्वाति मालीवाल भड़क उठी ।तुरंत पहली बार खुलकर ट्विटर पर ही आम आदमी पार्टी केजरीवाल और उनके पीए पर तंज कसा ।स्वाति मालीवाल ने तंज कसते हुए लिखा
"हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी"।
स्वाति मालीवाल ने हिटमैन कहते हुए पीए विभव पर अपनी भड़ास निकाली ।और कहा कि अपराध को अंजाम देकर वो बच नहीं पाएगा ।अभी तक स्वाति मालीवाल सिर्फ पीए के खिलाफ गुस्सा दिखा रही थी ।लेकिन अब पार्टी के खिलाफ भी भड़क उठी है। जल्द ही अगर केजरीवाल ने अपने पीए के खिलाफ एक्शन नहीं लिया । तो स्वाति खुद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में कूद आएंगी ।क्योंकि अब स्वाति मालीवाल ने पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है । जल्द ही आम आदमी पार्टी में बड़ा भूचाल आ सकता है ।खैर स्वाति मालीवाल ने ये पहला नहीं दूसरा ट्वीट किया है ।इससे पहले ट्वीट में उन्होंने अपने साथ हुई घटना पर दुख जताया और लिखा था।
"मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें"।
खैर जिस तरीके से अब स्वाति मालीवाल अपने साथ हुई हिंसा के खिलाफ मैदान में कूदी हैं और निडर होकर पार्टी की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रही है । उससे ना सिर्फ केजरीवाल का चुनावी खेल बिगड़ गया है ।बल्कि पार्टी मुश्किल में पड़ गई है । क्योंकि जो केजरीवाल ईमानदारी का ढोंग करते थे ।वो आज मुंह छुपाकर भाग रहे हैं ।पीए को भी अंडरग्राउंट करवा दिया है। खैर अब केजरीवाल के घर के सीसीटीवी चैक करने के लिए भी पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है । वहीं जज के सामने स्वाति मालीवाल के बयान भी दर्ज करवाएं है ।जिसमें स्वाति मालीवाल ने खुलासा कर दिया है कि कैसे उनके साथ मारपीट हुई ।पीएम ने ना सिर्फ थप्पड़ बरसाए । बल्कि लात घूंसों से उन्हें गिरा गिरा कर भी मारा ।स्वाति मालीवाल के केस में अब जल्द ही केजरीवाल के पीए की गिरफ्तारी होगी ।और अगर वो पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। तो जल्द फिर पुलिस विभव को ढूंढकर उसका हिसाब किताब करेगी।