Kadak Baat | Swati Maliwal ने एक झटके में कोर्ट में बिगाड़ दिया Arvind Kejriwal का खेल, फंस गए केजरीवाल
स्वाति मालीवाल मारपीट केस में बिभव कुमार की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान वकीलों की दलील से स्वाति मालीवाल कोर्ट में रो पड़ी।
स्वाति मालीवाल अब डटकर गुंडागर्दी दिखाने वाले उनके साथ मारपीट करने वाले बिभव कुमार का सामना कर रही है । स्वाति मालीवाल का आरोप है कि उन्हें रोकने के लिए । शिकायत वापस लेने के लिए तमाम तरह की धमकियां दी जा रही है । अब इसी बीच कोर्ट में बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान स्वाति मालीवाल भी कोर्ट में पेश हुई । जब स्वाति को गलत ठहराते हुए बिभव के वकील ने दलीलें पेश की। कौरवों और द्रौपदी का जिक्र कर मामले को अलग की लेवल पर ले जाने की कोशिश की। तो स्वाति मालीवाल कोर्ट में रो पड़ी । उसके बाद स्वाति ने कोर्ट में जो बातें कहीं उससे आम आदमी पार्टी का बुरा हाल हो गया । खैर आगे कुछ बताएं । पहले बिभव के वकील ने कोर्ट में क्या दलीलें रखीं । चलिए बताते हैं ।
बिभव के वकील की दलील
स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस के ड्राइंग रूम को जानबूझकर चुना था क्योंकि वहां पर कोई सीसीटीवी नहीं है ।
वह जानती थी की वहां सीसीटीवी नहीं है इसलिए उन्होने इस जगह को चुना ताकि वो बाद में सुविधा के अनुसार आरोप लगा सके।
ये एक सुनियोजित था. मेरे मुवक्किल की छवि जानबूझकर खराब की जा रही है।
क्योंकि उन्हें लगता है कि केजरीवाल से मिलने नहीं देते के लिए बिभव जिम्मेदार हैं।
बिभव को बचाने के लिए ना सिर्फ आम आदमी पार्टी मैदान में कूदी हुई है। बल्कि बिभव के वकील ऐसी ऐसी दलील दे रहे हैं । जिससे सीएम साहब खुद घिरते नजर आ रहे हैं। बिभव के वकील ने कहा कि जहां ये वारदात हुई । वहां सीसीटीवी नहीं है । अब सवाल तो यही है कि केजरीवाल बेडरुम में सीसीटीवी लगवा सकते हैं। लेकिन जहां लोग आते जाते हैं। जहां कुछ भी घटना घटित होने का डर हो सकता है वहां सीसीटीवी नहीं लगवाए गए है । इससे तो कहानी में बहुत कुछ काला दिखाई दे रहा है। खैर उसके बाद स्वाति मालीवाल के वकील ने जो बाते कोर्ट में कही हैं उससे बिभव का खेल बिगड़ना तय है। स्वाति मालीवाल की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि सुरक्षा अधिकारी ने आखिर क्यों पुलिस को फोन नहीं किया। उन्हें वेटिंग रूम में बैठने की इजाजत दी गई। तो फिर इसमें अतिक्रमण का सवाल कहां से उठता है खैर अब जिस तरीके की दलीलें दोनों पक्षों को और से रखी गई है। उससे तो हालात बता रहे हैं कि बिभव को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है । स्वाति मालीवाल ने कोर्ट को बताया कि मेरा बयान दर्ज करने के बाद APP नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुझे BJP का एजेंट कहा गया। उनके पास एक बड़ी ट्रोल मशीनरी है, उन्होंने मशीनरी को पंप किया है। आरोपी को पार्टी के नेता ही मुंबई ले गए। अगर उसे जमानत पर रिहा किया गया तो मुझे और मेरे परिवार को खतरा होगा।
यानी की अब कोर्ट में स्वाति ने अपने आपको बिभव से जान का खतरा बताया है। जिससे बिभव कुमार फंसता नजर आ रहा है । कोर्ट ने बिभव पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है । जल्द पता चल जाएगा कि बिभव को राहत मिलेगी या उसकी आफत औऱ बढ़ेगी । क्योंकि स्वातिवाल ने इस मामले में ध्रुव राठी का नाम भी लिया है । स्वाति मालीवाल का कहना है कि जबसे उन्होने केस करवाया है। और ध्रुव राठी ने उनके खिलाफ वीडियो बनाया है। तबसे उन्हें जान से सामने की धमकी दी जा रही है ।स्वाति के आरोपों पर अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल दियाहै।
तो अब ना सिर्फ बिभव बल्कि केजरीवाल की चारों तरफ से फंस चुके हैं। अगर धमकी वाले मामले की जांच भी शुरू हुई । और आप पर नया काल आने से कोई रोक नहीं पाएगा।