Advertisement

Kadak Baat : नए सीएम ने पूर्व सीएम के बंगले पर चलवा दिया बुलडोजर, Andhra Pradesh में मच गया हड़कंप

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की मुश्लिकें लगातार बढ़ रही है हार के बाद अब हैदराबाद नगर निगम ने एक्शन लेते हुए सीएम के घर का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया है
Kadak Baat : नए सीएम ने पूर्व सीएम के बंगले पर चलवा दिया बुलडोजर, Andhra Pradesh में  मच गया हड़कंप
Andhra Pradesh : योगी स्टाइल में बुलडोजर एक्शन की इन तस्वीरों ने दिल्ली तक की राजनीति में कोहराम मचा दिया है। क्योंकि इस बार बुलडोजर किसी क्रिमिनल या फिर बड़े अपराधी के काले साम्राज्य पर नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर चला है।  ये तस्वीरे Andhra Pradesh से सामने आई है । जहां पर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के आवास से सटे अवैध निर्माण पर तेजी दिखाते हुए बुलडोजर चला दिया गया।




बुलडोजर चलाने का आदेश नए नवेले और मोदी सरकर में किंगमेकर का रोल निभा रहे  चंदबाबू नायडू सरकार की तरफ से दिया गया है ।  और सोच ही सकते हैं। कि ये मामला अपने आप में कितना हाईप्रोफाइल हो जाता है क्योंकि जगनमोहन रेड्डी को मुख्यमंत्री पद छोड़े सिर्फ 10 दिन ही हुए हैं। औऱ उनके अवैध कार्यों पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है ।दरअसल जगनमोहन रेड्डी के घर के सामने फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर सिक्योरिटी मैन के लिए कुछ कमरे बनवाए गए थे। जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों को निकलने। वाहन ले जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। तो ऐसे में शिकायतें पहुंते ही नए सरकार ने बुलडोजर भेजा। और सारे अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया है। वहीं GHMC की तरफ से कहा गया है कि 

"निगम अधिकारियों ने जगन के आवास के पास फुटपाथ पर टाइल लगाने के लिए परिसर की दीवार से सटे निर्माण को हटा दिया । इस अवैध निर्माण का उपयोग सुरक्षाकर्मी करते थे। जगन के आवास पर संबंधित व्यक्तियों को छह महीने पहले ही अवैध निर्माण को हटाने के लिए सूचित कर दिया था। लोगों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायत की थी । खैर "


यानी की कुर्सी जाने के बाद पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। पहले करारी हार मिली। और अब घर पर नगर निगम का बुलडोजर पहुंच गया।जिससे आंध्र प्रदेश में हड़कंप मच गया है। वैसे बता दें की आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की हार के बाद कोई सुरक्षा नहीं थी। इसके चलते अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी के बीच उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। हाल ही में आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी VSRCP को करारी हार का सामना करना पड़ा था। राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से उनकी पार्टी ने सिर्फ 11 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं टीडीपी 135 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को 21 तो बीजेपी को 8 सीटें मिली थी।ऐसे में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। 16 सीटें जीती है।
Advertisement

Related articles

Advertisement