Kharge की एक गलती की वजह से Congress में मचा बवाल, JDU ने सिखाया सबक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जैसे ही मोदी सरकार के गिरने का दावा किया वैसे ही JDU ने उनके बयान पर पलटवार कर दिया है
Mallikarjun kharge : 99 सीट जीतने के बाद कांग्रेस इतने उत्साहित हो गए हैं कि नेता उटपटांग बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे। अब Kharge ने मोदी सरकार को लेकर ऐसा बयान दिया। राजनीति में कोहराम ही मच गया। कांग्रेस अध्यक्ष दावा कर रहे हैं कि NDA गठबंधन की सरकार गलती से बन गई है। और जल्द ही गिर जाएगी। जैसे ही खड़गे की जुबान फिसली वैसे ही JDU ने Kharge को ऐसा सबक सिखाया।
कांग्रेस में हड़कंप मच गया । JDU ने कांग्रेस अध्यक्ष को को कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रधानमंत्रियों के स्कोरकार्ड की याद दिलाई। बिहार के जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने खड़गे पर सवाल उठाते हुए कहा कि "क्या खड़गे कांग्रेस की विरासत से अनभिज्ञ हैं. कांग्रेस अब 99 के चक्कर में फंस गई है "
अब खड़गे को बीजेपी के साथ साथ एनडीए के सभी दलों ने घेरना शुरू कर दिया है। क्योंकि जो कांग्रेस खुद 99 पर सिमट गई। वो उम्मीद लगा रही है। कि वो तोड़जो़ड़ कर माहौल बनाकर सरकार बना लेगी। लेकिन ऐसे दूर दूर तक संभव नजर नहीं आता। क्योंकि इंडिया गठबंधन को मिला दें । तो आंकड़ा सिर्फ और सिर्फ 234 सीटों तक ही पहुंचता है। यानी बहुमत से 38 सीटें कम । तो कहां से ये 38 सीटें आएंगी। कहां से इंडिया गठबंधन सरकार बना पाएगा । बावजूद उसके भी खड़गे साहब खुद का घर शीशे का होने के बावजूद दूसरे के घरों पर पत्थर उछालने का काम कर रहे हैं। क्या कुछ कहा था मल्लिकार्जुन खड़गे ने चलिए सुनवाते हैं।
खैर जैसे ही खड़गे ने बयान दिया। वैसे ही आरजेडी नेता भी सुर में सुर मिलाने बैठ गए।
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने तंज कसते हुए कहा कि " खड़गे सही कह रहे हैं ।जनता का जनादेश मोदी सरकार के खिलाफ है। मतदाताओं ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। फिर भी वे सत्ता में आए "।
सिर्फ खड़गे ही नहीं इससे पहले ममता बनर्जी भी दावा कर चुकी है। कि ये इंडिया गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने लगी है। लेकिन इस तरह के दावा करने वाले विपक्ष के नेताओं को NDA के बहुमत का आंकड़ा भी देख लेना चाहिए। बता दें कि खुद अकेले बीजेपी के पास 240 सीटें और साथी दलों को मिलाकर NDA का आंकड़ा 293 सीटों का है। यानी की बहुमत से 21 सीटें ज्यादा। को चाहकर भी मोदी सरकार गिरने वाली नहीं है। और तो और विपक्ष की तरफ से ये बात भी कही जा रही है कि ये गठबंधन गलती से बन गया।
यानी की NDA के दल खुश नहीं है। वो साथ छोड़ सकते हैं ।यानी की निशाना JDU और TDP पर लगाया गया। अब समझिए। JDU के पास 12 सीटें हैं। और TDP के पास 16 सीटें है। और दोनों ने ही क्लियर कर दिया है। कि वो बीजेपी के साथ नहीं छोड़ेंगे । तो ऐसे में विपक्ष का ये शोर मचाना गठबंधन गलती से हुआ है । या फिर मोदी सरकार गिर जाएगी ।ये सिर्फ विपक्ष की गलतफहमी है। ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। खैर खड़गे ने इस तरह की बेतुकी बयानबाजी कर कांग्रेस की किरकिरी करवा दी है। तमाम दलों ने अब कांग्रेस को ही आईना दिखाना शुरू कर दिया है।