अमेरिका में भारत विरोधी इल्हान उमर से Rahul Gandhi की मुलाक़ात पर बवाल, बीजेपी ने खोली पोल !
अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाक़ात की है इल्हान के साथ राहुल की तस्वीर वायरल होते ही बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि इल्हान भारत विरोधी, कट्टरपंथी इस्लामिक और आज़ाद कश्मीर की पैरोकार है उनके राहुल गांधी की मुलाक़ात साबित कर रही है कि कांग्रेस भारत के ख़िलाफ़ काम कर रही है।

अभी तक देश में Rahul Gandhi के विरोधी बयानों पर बवाल ख़त्म हुआ नहीं था कि अब राहुल गांधी की एक तस्वीर ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है। बीजेपी ने तो छूटते ही इस तस्वीर पर बवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि ये तस्वीर राहुल गांधी की ख़ुफ़िया साज़िश का पर्दाफ़ाश कर रही है। बता रही है कि आख़िर राहुल गांधी किस मक़सद से अमेरिका पहुंचे हैं। दरअसल राहुल गांधी ने सुमालिया मूल की अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाक़ात की है। अब समझिए क्यों ये मुलाक़ात विवादों में छा गईं है ।दरअसल इल्हान उमर भारत विरोध के लिए जानी जाती हैं। इल्हान ने अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के भाषण का खुलकर विरोध किया था। ऐसे में अब राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी में रेबर्न हाउस बिल्डिंग में अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की है।
इस बैठक की मेज़बानी कांग्रेसमैन ब्रेडली जेम्स शर्मन ने की। जिसमें राहुल गांधी इल्हान उमर से गर्मजोशी से मिले। और काफ़ी देर तक सारे सांसदों के बीच बातचीत भी हुई। राहुल गांधी के लेफ़्ट साइड में तीसरे नंबर पर इल्हान उमर खड़ी हुई।जैसे ही राहुल गांधी की ये तस्वीरें वायरल हुई। वैसे ही बीजेपी ने हल्ला बोलते हुए राहुल गांधी की काली करतूत को बेनक़ाब कर दिया। निशिकांत दूबे ने राहुल गांधी की तस्वीर को वायरल करते हुए लिखा "लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इलहान उमर है, खालिस्तान तथा कश्मीर अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती है, अभी अमेरिका में राहुल गांधी जी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं" ।
सिर्फ निशिकांत दुबे ही नहीं। बल्कि अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर तुरंत राहुल गांधी की तस्वीर की पोल खोली। बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने तंज कसते हुए आगे कहा कि "नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में इल्हान उमर से मुलाक़ात की है इल्हान भारत विरोधी, कट्टरपंथी इस्लामिक और आज़ाद कश्मीर की पैरोकार हैं यहाँ तक कि इस मुलाक़ात को लेकर पाकिस्तान के नेता भी चौकन्ना होंगे. कांग्रेस अब खुलकर भारत के ख़िलाफ़ काम कर रही है"
अब क्यों इल्हान से राहुल गांधी की ये मुलाक़ात इतनी गंभीर हो गई है विस्तार से इल्हान उमर का चिट्ठा खोलकर ही बताते हैं। दरअसल
कौन है इल्हान उमर ?
इल्हान उमर अमेरिकी सांसद हैं 2019 से अमेरिकी कांग्रेस की डेमोक्रेट सदस्य हैं
इल्हान पहली अफ्रीकी शरणार्थी हैं जो चुनाव जीतकर अमेरिकी संसद पहुंची
इल्हान को उनके भारत विरोधी विचारों की वजह से जाना जाता है
इल्हान ने साल 2022 में पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले Pok का दौरा किया था
उसी दौरे को लेकर अमेरिका की सालाना रिपोर्ट से पता चला था कि पाकिस्तान ने इल्हान के इस दौरे को फंड किया था
रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान सरकार ने 18 से 24 अप्रैल के इल्हान उमर के दौरे का सारा खर्च उठाया था
इल्हान ने पीएम मोदी के अमेरिकी संसद में दिए गए भाषण का बहिष्कार भी किया था
बता दें कि इल्हान उमर भारत के ख़िलाफ़ कई बार विदेशी मंचों से आलोचना कर चुकी है। इल्हान भारत तो अल्पसंख्यक विरोधी तक बता चुकी हैं। एक बयान में बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधते हुए इल्हान उमर ने यहां तक कह दिया था कि भारत में लंबे समय से मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने तब यहां तक कह दिया था कि भारत में मुस्लिम होना अपराध है। जो ज़ुबान इल्हान बोलती आई है। वही ज़ुबान राहुल गांधी भी विदेशी मंच पर बैठकर बोल रहे हैं। राहुल गांधी भी ना सिर्फ़ आरक्षण का मुद्दा उठाकर मोदी सरकार के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं। बल्कि सिखों को लेकर भी उटपटांग बयानबाज़ी कर रहे हैं हैरानी की बात तो ये है कि आतंकी पन्नू तक राहुल गांधी के बयान का समर्थन कर रहा है। अब सोच ही सकते है कि किस लेवल की साज़िश भारत में सुलगाने की हो रही है। लेकिन राहुल गांधी अपने ज़हरीले बयानों में ख़ुद ही इतनी बुरी तरह फंस गए हैं। कि भारत में उनका ज़बरदस्त विरोध शुरू हो गया है। और ये विरोध राहुल गांधी की नैया डूबा सकता है।