Rahul के खिलाफ वाड्रा ने खोलेंगे मोर्चा, भावुक पोस्ट से कांग्रेस में बवाल !।kadak baat।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनाव के बीच एक इमोशनल पोस्ट किया है। रॉबर्ट का यह पोस्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन के बाद आया है।
दिल के अरमान जब आंसुओं में बहते हैं ।चारों तरफ पतझड़ ही नजर आता है ।ये हाल इन दिनों गांधी परिवार के दामाद ।राहुल गांधी के जीजा । और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का हो गया है। वाड्रा को गांधी परिवार ने ऐसा झटका दिया है। कि फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने आंसुओं को बहा रहे हैं। दरअसल चुनाव से पहले चर्चा थी माहौल बना हुआ था। पोस्टर लगे हुए थे कि रॉबर्ट वाड्रा। राहुल गांधी की जगह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे ।लेकिन रॉबर्ट वाड्रा को उस वक्त कांग्रेस ने सबसे बड़ा झटका दिया जब अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को खड़ा कर दिया।और रायबरेली की सेफ साइड सीट पर राहुल गांधी को पहुंचा दिया।हालांकि राहुल गांधी के नामांकन में प्रियंका गांधी खुद पहुंची थी । लेकिन अंदर ही अंदर परिवार में बगावती धुंआ उठा ।उसे कांग्रेसियों ने बाहर नहीं आने दिया । अब रॉबर्ट वाड्रा अपना दुख रोक नहीं पाए ।उन्हें इशारों इशारों में राहुल गांधी के खिलाफ आवाज उठाने के संकेत अपनी भावुक पोस्ट से दे दिए हैं।
अपनी फेसबुक पोस्ट में रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा "राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकती है। हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे। करेंगे और करते रहेंगे। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा। "
हालांकि रॉबर्ड वाड्रा ने कहा है कोई शक्ति पद परिवार के बीच नही आएगा ।लेकिन उनके पोस्ट करने के अंदाज से ऐसा लग नहीं रहा है। कि अगर सबकुछ ठीक होता तो शायद रॉबर्ट वाड्रा इतनी तेजी में भावुक होते हुए पोस्ट ना गढ़ते । वैसे भी रॉबर्ट वाड्रा कई बार अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं ।सक्रिय राजनीति में आने का इरादा कर चुके थे ।कयास थे कि अगर अमेठी से उन्हें टिकट भी दिया जा सकता है।
वाड्रा ने खुद कहा था कि "पूरा देश चाहता है मैं सक्रिय राजनीति में आऊं। मैं हमेशा लोगों के बीच रहा हूं। लोग चाहते है कि मैं उनके क्षेत्र में रहूं।"
हालांकि कांग्रेस के फैसले ने सबको हैरान कर दिया ।क्योंकि आखिरी वक्त पर गांधी परिवार ने दामाद की इच्छा को तार तार कर दिया । हालांकि जिस तरीके से प्रियंका गांधी को भी साइड लाइन किया गया है । जबकि वो काफी वक्त से यूपी में कांग्रेस की कमान भी संभाल रही थी। कहा जा रहा था कि रायबरेली सीट प्रियंका को दी जा सकती है। लेकिन आखिर वक्त पर प्रियंका गांधी के भी हाथ खाली रहे। और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के भी। हालात बता रहे हैं आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बीच ही बवाल की खबरें सुनने को मिल सकती है। वहीं इस मु्द्दे पर बीजेपी ने भी अमेठी और रायबरेली से रॉबर्ट वाड्रा को साइड लाइन करने पर घेरा।
अमित मालवीय ने कहा कि "अमेठी में अपार लोकप्रियता का दावा करने के बावजूद उस सीट के लिए रॉबर्ट वाड्रा का ध्यान नहीं दिया गया। यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी खेमा व्यवस्थित रूप से प्रियंका गांधी और उनके पति दोनों को हाशिए पर धकेल रहा है।'
खैर गांधी परिवार औऱ वाड्रा के बीच अंदरूनी लड़ाई की खबरें बेशक बाहर ना आ पाए। लेकिन एक ना एक धुंआ जरूर निकलेगा। और जब ये धुंआ निकलेगा। तो कांग्रेस का खात्मा तय है ।क्योंकि मां बेटे की चालाकी का ही नतीजा है कि पार्टी में भगदड़ मची हुई है ।अवरिंदर सिंह लवली कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा चुके हैं । तमाम बड़े कांग्रेस नेताओं ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जो जाता है । आरोप आलाकमान पर ही लगाता है। कहता है ऊपरी स्तर पर पार्टी में मनमानी चल रही है कोई सुनने वाला नहीं है। यही रीजन है कि एक के बाद एक नेता पार्टी को आईना दिखाकर भाग रहे हैं। और अब इस लाइम में रॉबर्ट वाड्रा भी खड़े हो सकते हैं ।