Delhi Police के आगे गिड़गिड़ा रहे विभव, शिकायत में भयंकर खुलासा, फंसे Kejriwal!।Kadak Baat।
केजरीवाल के पीए विभव ने इंडिया गठबंधन के चुनावी खेल को मिट्टी में मिला दिया है। ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि राहुल गांधी तक परेशान हैं। यही वजह है कि जब चारों तरफ किरकिरी हुई.. तो राहुल गांधी ने अपने मंच पर केजरीवाल को जगह ही नहीं दी। अब ऐसे में केजरीवाल ना तो घर के रहे हैं ना ही घाट के क्योंकि जिस पीए के चक्कर में केजरीवाल ने अपनी सांसद स्वाति मालीवाल से पंगा ले लिया। उस पीए ने ही पुलिस के सामने सारी सच्चाई उगलकर केजरीवाल तो छोड़िए संजय सिेंह और आतिशी को मुश्किल में डाल दिया है।
ईमेल के जरिए केजरीवाल के पीए विभव ने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत सौंपी है
शिकायत में विभव ने खुद को बेकसूर बताया है।
विभव का आरोप है कि स्वाति मालिवाल का इरादा केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने का था
विभव ने आरोप लगाया कि मालीवाल ने FIR में जो इल्जाम लगाए हैं हकीकत उससे बेहद अलग है।
विभव का आरोप है कि स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में जबरन घुसने की कोशिश की, फिर उन्हें गालियां दी, मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दी।
बिभव कुमार ने ये भी आरोप लगाया कि मालीवाल ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी दी थी।
अब सवाल ये है कि अगर स्वाति मालीवाल झूठे आरोप लगा रही थी। तो क्यों उनका पीए इतने दिन तक चुप रहा और अगर चुप रहा तो क्यों संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को सच करार दिया और पीए विभव के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। चलिए अगर ये बात भी मान ली जाए तो मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के शरीर पर चोटे आ गई क्योंकि एम्स की मेडिकल रिपोर्ट साफ साफ बयां कर रही है कि स्वाति मालीवाल के आंख के नीचे चोट थी और पैरों में भी चोट है अब खुद तो स्वाति मालीवाल अपने आपको चोट नहीं पहुंचाएंगी। खैर वैभव कुमार अब खुद ही फंसते नजर आ रहे हैं अगर वो सच बोलते तो शायद इतने दिनों तक चुप नहीं बैठते लेकिन जब दिल्ली पुलिस और महिला महिला आयोग ने उनपर एक्शन लिया। तालाश में टीमें गठित की शिकंजा कसा तो वैभव कुमार उलटा चोर कोतवाल को डांटने मैदान में कूद आए। आतिशी के खिलाफ ही शिकायत करने बैठ गए लेकिन इस शिकायत में ना सिर्फ वो खुद फंस रहे हैं बल्कि केजरीवाल को भी ले डूब रहे हैं अब ऐसे में एक सवाल ये भी उठ रहा है कि जब सबकुछ पार्टी में ठीक चल रहा था स्वाति पार्टी के मुद्दे भी उठा रही थी तो आखिर अचानक ही सबकुछ क्यों बिगड़ा खैर अब विभव ने अपनी शिकायत में क्या क्या पुलिस के आगे बोला है चलिए विस्तार से बताते हैं।
विभव ने अपनी क्या शिकायत क्या लिखा
सुबह करीब 8:40 बजे स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर पहुंचीं और अंदर आने की इजाजत मांगी। सुरक्षा अधिकारी ने उसकी पहचान के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने खुद को राज्यसभा सांसद बताया और सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि उनके पास अपॉइंटमेंट है। सुरक्षा अधिकारी ने उनसे थोड़ा इंतजार करने को कहा ताकि वह अपॉइंटमेंट की जांच कर सके। जांच करने पर अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड में ऐसी कोई अपॉइंटमेंट नहीं है और इसलिए वह अंदर नहीं जा सकतीं हालाँकि इसके बाद रोकने की तमाम कोशिशों के बाद वह जबरदस्ती अंदर घुस गईं। उसने न केवल सीएम आवास की सुरक्षा में सेंध लगाई, हंगामा किया और शिकायतकर्ता पर हमला किया। वो अब शिकायतकर्ता को झूठा फंसाने की कोशिश कर रही हैं’।
गंभीर आरोपों में पीएम विभव कुमार की गिरफ्तारी हो गई है। अब वो उम्मीद कर रहे हैं कि जैसे वो फंसे वैसे ही स्वाति मालीवाल को भी फंसा सके इसलिए वो अपनी शिकायत में स्वाति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहे है और तो और जिस तरीके से आतिशी माहौल बना रही है बीजेपी पर इस घटना की साजिश का आरोप लगा रही हैं ठीक वैसे ही अब बचने के लिए विभव ने लगाने शुरू कर दिए हैं विभव ने तो ये तक मांग की है कि स्वाति मालीवाल के कॉल रिकॉर्ड, चैट और बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत की भी जांच की जानी चाहिए। खैर ये तो मुद्दे को भटकाने की कोशिश लग रही है क्योंकि पहले शिकायत स्वाति मालीवाल ने की और उसके बाद विभव ने की है लेकिन स्वाति के खुलासे कहीं ना कहीं जांच में सही साबित होते देख रहे हैं। जिससे विभव बुरी तरह फंस सकते हैं और सबसे बडी़ बात तो ये है कि जिस तरीके से मुसीबत के वक्त में पार्टी ने गुंडागर्दी दिखा रहे पीए का साथ दिया और स्वाति मालीवाल को छोड़ दिया। उससे अब जल्द ही स्वाति मालीवाल पार्टी को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकती है। वहीं बीजेपी को घेरने पर कैसे जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी की पोल खोल दी है चलिए जाते जाते उनका बयान सुनवाते हैं।