Advertisement

नोएडा DM ने राहुल गांधी पर क्या कहा कि हंगामा मच गया ?, सुप्रिया श्रीनेत ने योगी सरकार को घेरा!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को लेकर नोएडा के ज़िलाधिकारी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से किए गए एक पोस्ट से बवाल मच गया है, क्योंकि इस पोस्ट में राहुल गांधी पर टिप्पणी की गई, जिसके बाद सुप्रिया श्रीनेत भड़क गई, हालांकि मामले में FIR दर्ज की गई है जांच चल रही है।
नोएडा DM ने राहुल गांधी पर क्या कहा कि हंगामा मच गया ?, सुप्रिया श्रीनेत ने  योगी सरकार को घेरा!
शाम के वक़्त योगी आदित्यनाथ के एक अधिकारी के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट जारी होता है और उस पोस्ट से कांग्रेस में कोहराम मच जाता है। राहुल गांधी एकदम बौखला उठते हैं, क्योंकि ये नोर्मल पोस्ट नहीं बल्कि राहुल गांधी के ख़िलाफ़ किया गया ऐसा पोस्ट था कि सुप्रिया श्रीनेत ने तुरंत हंगामा खड़ाकर दिया बीजेपी पर आरोप लगाने बैठ गई। क्योंकि कहानी की शुरुआत सुप्रिया श्रीनेत के वीडियो से हुईं थी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक चैनल को इंटरव्यूह देते हुए सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक वीडिया शेयर किया। जिसमें वो पीएम मोदी पर इतिहास बदलने का आरोप लगा रही थी जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तुरंत ही गौतम बुद्ध नगर के डीएम के ट्वीटर हैंटल से इस वीडियो पर कमेंट किया गया, कमेंट में लिखा - "अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो। "


अब इस पोस्ट पर इसलिए विवाद खड़ा हो गया क्योंकि एक तो ये प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से किया गया, जो किसी पार्टी का नेता नहीं होता है। और सरकारी पद पर रहकर वो किसी पार्टी के पक्ष में कामकाज या बयानबाज़ी नहीं कर सकता है, तो ऐसे में डीएम के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से इस पोस्ट ने राजनीति में कोहराम खड़ा कर दिया, तुरंत सुप्रिया श्रीनेत मोर्चा संभालकर मैदान में कूदी और ट्वीट करते हुए पलटवार किया लिखा -"यह DM Noida हैं पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है, देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जाएं। साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है और अब वो संवैधानिक पद पर बैठकर नफ़रत को हवा दे रहे हैं। "

हालांकि डीएम के पोस्ट पर विवाद बढ़ा, सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर सवाल उठाते हुए बवाल करने की कोशिश की, उससे पहले ही नोएडा डीएम की तरफ़ से एक्शन शुरु हो गया। मामले में FIR दर्ज करवाई गई और एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा गया कि - किसी असामाजिक तत्व द्वारा डीएम गौतमबुद्धनगर की आईडी का दुरुपयोग करते हुए ग़लत टिप्पणी डाली गई है जिसमें गंभीरता से लेते हुए तत्काल FIR दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा ग़लत ट्वीट/टिप्पणी की साइबर सेल द्वारा जाँच की जा रही है। 

नोएडा डीएम की तरफ़ से साफ़ कर दिया गया है कि उनका अकाउंट हैक हुआ था और जिसने भी राहुल गांधी के ख़िलाफ़ उनके ट्वीटर से कमेंट किया है। उस पर कार्रवाई सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। बावजूद उसके भी कांग्रेसी इस मुद्दे को भुनाने बैठ गए हैं। अब पवन खेड़ा भी सुप्रिया श्रीनेत की तरह आरोप लगाते हुए मैदान में कूदे तुरंत ट्वीट किया और लिखा कि- क्या बीजेपी के शासन में अब IAS अधिकारियों को इस तरह की राजनीतिक टिप्पणियां करने का आदेश हुआ है। 

अब कांग्रेसी किसी तरह डीएम के इस पोस्ट को लेकर योगी और मोदी सरकार को घेरने के कोशिश में लगे हैं, जबकि जांच तेज़ी से चल रही है, जिसकी हरकत होगी उसका पुलिस ख़ुद हिसाब किताब करेगी। बावजूद उसके भी कांग्रेसी माहौल बनाने में जुटे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस को ही घेर लिया है। कमेंट करते हुए दिल्ली नाम से एक यूज़र ने लिखा -अब तो गालीबाज आंटी ने भी मान लिया पप्पू मतलब राहुल गांधी। 

खैर अब कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाकर ख़ुद ही ट्रोल हो गई है, अब देखना ये होगा कि डीएम का अकाउंट को हैक करने के मामले में किसपर कार्रवाई होती है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement