राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं ?, केजरीवाल ने दिया ऐसा बयान, गठबंधन में मच गया कोहराम
चुनावी माहौल के बीच केजरीवाल ने राहुल गांधी की टेंशन बढ़ा दी है । एक इंटरव्यू में केजरीवाल से पूछा गया कि राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार रहेंगे या नहीं। इस सवाल को ही केजरीवाल ने टाल दिया।
एक तरफ केजरीवाल स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर चालाक बन रहे हैं ।बिभव को बचाने के लिए किसी भी हद तक गिर रहे हैं। और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के साथ खेल करने में जुटे हैं । खासकर कांग्रेस के साथ ।दरअसल जबसे केजरीवाल जेल से अंतरिम जमानत बाहर आए हैं ।तबसे वो ताबड़तोड़ रैलियां कर खुद को इंडिया गठबंधन का बड़ा चेहरा दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं । ज्यादातर अकेले ही रैलियां कर रहे हैं । ऐसे में राहुल गांधी के साथ केजरीवाल ने तब खेल किया ।जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार कौन होगा ।क्या वो राहुल गांधी के नाम को पीएम चेहरे के तौर पर आगे करेंगे ।अब देखिये केजरीवाल ने क्या किया ।केजरीवाल ने तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी के बारे में सवालों को भी टाल दिया और कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है और इंडिया गठबंधन चुनाव नतीजों के बाद इस पर फैसला करेगा ।यह एक सैद्धांतिक सवाल है जब हम साथ बैठेंगे तो इस पर चर्चा करेंगे ।
इससे एक बात साफ हो गई है ।कि अगर इंडिया गठबंधन जीत भी गया तो पीएम चेहरे को लेकर बवाल मचना तय है ।क्योंकि बाहर से ये लोग कितना भी दिखा लें । राहुल केजरीवाल को वोट देंगे। केजरीवाल राहुल को वोट करेंगे ।लेकिन जब बारी कुर्सी पर बैठने के आएगी ।तब ना केजरीवाल को राहुल भाएंगे ।ना राहुल को केजरीवाल । ये बात अभी केजरीवाल के बयान से क्लियर हो गई है । आने वाले दिनों में बवाल होने के खबरें भी सुनने को मिल सकती है । खैर वैसे तो चुनावी समीकरण बता रहे हैं सत्ता परिवर्तन मुश्किल ही होगा । बीजेपी की आंधी को रोकने में इंडिया गठबंधन नाकामयाब होगा ।लेकिन फिर भी इंडिया गठबंधन के तमाम नेता दावा कर रहे हैं । इस बार वो लोग 300 पार सीटें ले जाएंगे ।इसके साथ ही केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन में खुद के प्रधानमंत्री होने की बात पर भी जवाब दिया ।और कहा कि
"AAP एक छोटी पार्टी है. इस चुनाव में केवल 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है ।अगर इंडिया ब्लॉक जीतता है तो मेरा अगला पीएम बनने का कोई इरादा नहीं है। अगर बीजेपी सत्ता में वापस आई तो विपक्षी नेताओं को जेल भेजा जाएगा "।
इंडिया गठबंधन जब प्रधानमंत्री का नाम का ही क्लियर नहीं कर रहा है ।तो कैसे गठबंधन की आगे की स्थिति साफ हो पाएगी ।खैर अब केजरीवाल के बयान पर राहुल गांधी जरूर हैरान होंगे ।इसके साथ ही केजरीवाल ने नई भविष्य 300 सीट जीतने की भी कर डाली है ।साथ दी दावा किया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो दिल्ली को ना सिर्फ पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे ।बल्कि दिल्ली के उपराज्यपाल को भी हटाएंगे । अपना एलजी लाएंगे ।अब एलजी हटाने की बात केजरीवाल इसलिए कर रहे हैं।क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के जितने भी घोटाले सामने आए हैं ।सबको उजागर एलजी ने ही किया है ।सबकी जांच के आदेश एलजी ने ही दिए है । शराब घोटाले में भी सचिव की रिपोर्ट पर एलजी ने ईडी सीबीआई जांच की सिफारिश की थी ।केजरीवाल के शीशमहल के घोटाले की फाइल भी एलजी ने ही आगे बढ़ाई थी । यही रीजन का है केजरीवाल एलजी को हटाने की फिराक में लगे हुए हैं ।लेकिन अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। खैर अब तो आने वाली 4 जून को ही साफ हो पाएगा । किसे सत्ता की चाबी मिलेगी । कौन सत्ता से बाहर रहेगा ।