Advertisement

Yogi की पुलिस ने Amanatullah Khan की निकाली हेकड़ी, हैरान हो गए Kejriwal!।Kadak baat।

पेट्रोल पंप पर मारपीट केस में अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे बुरे फंस गए हैं । अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
Yogi की पुलिस ने Amanatullah Khan की निकाली हेकड़ी, हैरान हो गए Kejriwal!।Kadak baat।
 एक तरफ शराब घोटाले की वजह से केजरीवाल सांस नहीं ले पा रहे हैं । तो दूसरी तरफ उनके विधायक अमानतुल्लाह खान की गुंडागर्दी पार्टी को ले डूबी है ।अब योगी की पुलिस ।यानी नोएडा पुलिस ने फरार चल रहे अमानतुल्लाह खान और उनके गुंडागर्दी दिखा रहे बेटे की सारी हेकड़ी निकाल दी है ।नोएडा पुलिस ने ऐसा एक्शन लिया है । कि आम आदमी पार्टी में कोहराम ही मच गया है । दरअसल नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है ।अमानतुल्लाह, उनके बेटे और एक अन्य आरोपी अबू बकर के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुआ है ।पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी दिखाने के बाद से अमानतुल्लाह खान बेटे के साथ फरार है।


नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह के घर नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए।अब पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ SC/ST की धारा भी बढ़ा दी है।अमानतुल्लाह खान बेशक फरार है। लेकिन नोएडा पुलिस ने उस वक्त आप विधायक की मुश्किलें और बढ़ा दी जब नोएडा पुलिस ने विधायक के करीबी और उसके मैनेजर इकरार अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। इकरार अहमद ने पूछताछ में खुलासा कर दिया है ।जिससे जल्द ही अमानतुल्लाह खान भी सलाखों के पीछे नजर आएंगे। वही नोएडा पुलिस का कहना है कि "गिरफ्त में आया आरोपी इकरार घटना के समय मौके पर मौजूद था और मारपीट में भी शामिल था 50 वर्षीय इकरार दिल्ली के शाहीनबाग में रहता है पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कालिंदीकुंज बॉर्डर के पास से मुखबिर से मिली सूचना पर की है ।


तो अब यूपी में अमानतुल्लाह खान बुरे फंस गए हैं ।क्योंकि उनकी गुंडागर्दी की वजह से आम आदमी पार्टी फंसती दिखाई दे रही है ।तो कैसे अमानतुल्लाह और उनके बेटे पर यूपी में गाज गिरी चलिए विस्तार से बताते हैं ।दऱअसल अमानतुल्लाह के बेटे ने नोएडा सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप पर ना सिर्फ दादागिरी दिखाई ।बल्कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट की..जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो अमानतुल्लाह खान भी मौके पर पहुंचे। उन्होने भी हेकड़ी दिखाते हुए पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकाना शुरू कर दिया । जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया ।और बाप बेटे दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की ।लेकिन जब पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने पहुंची। तो ना अमानतुल्लाह खान मिले ।और ना ही बेटा ।नोटिस मिलने के बाद भी दोनों पेश नहीं हुए तो ऐसे में अब दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं। जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।जिसमें दोनों विधायक और उनके बेटे को जमानत मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। खैर अमानतुल्लाह खान की वजह से केजरीवाल भी परेशान हो गए हैं ।क्योंकि एक तो विधायक की गुंडागर्दी की वजह से आप का चुनावी खेल बिगड़ रहा है । पार्टी की थू-थू हो रही है। दूसरा केजरीवाल ने विधायकों की मीटिंग बुलाई । तो उसमें भी अमानतुल्लाह खान शामिल नहीं हुए हैं । जबकि ये बैठक आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति के लिहाज से काफी अहम थी। क्योंकि केजरीवाल के पास जेल से बाहर रहने का वक्त खत्म हो रहा है । ऐसे में काफी वक्त तक उनका इंतजार भी किया गया। लेकिन अमानतुल्लाह खान नहीं पहुंचे । ये देखकर ना सिर्फ केजरीवाल परेशान हो गए । बल्कि सियासी गलियारों में चर्चाएं भी तेज हो गई है ।खैर अब केजरीवाल कितना भी सबकुछ ठीक होने का माहौल बना ले।लेकिन अब साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी में सब ठीक नहीं है ।जल्द ही अमानतुल्लाह खान भी सलाखों के पीछे पहुंचने वाले हैं।और इस बार यूपी पुलिस उनका हिसाब किताब करेगी।
Advertisement

Related articles

Advertisement