Advertisement

Baba Siddique Murder : दाऊद के रास्ते पर निकला लॉरेंस बिश्नोई ! 700 शूटर के साथ 7 देशों तक फैला जुर्म का साम्राज्य !

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर NIA ने अपनी चार्जशीट सीट में कई बड़े खुलासे किया है। लॉरेंस का अपराध करने का तरीका बिल्कुल वैसा ही है। जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम का रहता था। बता दें कि दाऊद ने छोटे-मोटे और कई बड़े अपराध कर 90 के दशक में अपना नेटवर्क खड़ा किया था।
Baba Siddique Murder : दाऊद के रास्ते पर निकला लॉरेंस बिश्नोई ! 700 शूटर के साथ 7 देशों तक फैला जुर्म का साम्राज्य !
एनसीपी (अजीत पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद पूरा देश हिल गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस मर्डर का जिम्मा लिया है। बाबा सिद्दीकी को मारने वाले मुख्य शूटर गिरफ्तार हो चुके हैं और बाकी कुछ फरार है। इस मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पूरी कहानी निकल कर सामने आई है। आखिर कैसे जेल में बैठा लॉरेंस बिश्नोई दाऊद इब्राहिम की राह पर निकल पड़ा है। लॉरेंस ने जुर्म का ऐसा साम्राज्य बिछाया है। जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 7 देशों तक फैला है। इस मामले की जांच कर रही NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर कई बड़े चौंकानें वाले खुलासे किए हैं।

दाऊद इब्राहिम के रास्ता पर लॉरेंस बिश्नोई 


लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर NIA ने अपनी चार्जशीट में बताया कि उसका टेरर सिंडिकेट नेटवर्क कई देशों तक फैला है। लॉरेंस के जुर्म का नेटवर्क बिल्कुल वैसा ही है। जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम का रहता था। बता दें कि दाऊद ने छोटे-मोटे और कई बड़े अपराध कर 90 के दशक में अपना नेटवर्क खड़ा किया था। उसने ड्रग की तस्करी,टारगेट किलिंग,एक्सटोर्शन रैकेट के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया और फिर D कंपनी बनाई। पाकिस्तानी आतंकियों के साथ भी उसने गठजोड़ बनाया और अपना नेटवर्क फैलाया। ऐसा ही कुछ लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी छोटे-मोटे अपराध से अपनी कंपनी की शुरुआत की। बिश्नोई गैंग की शुरुआत पंजाब से हुई। लेकिन धीरे-धीरे पूरे नॉर्थ भारत में इसका नेटवर्क तेजी से बढ़ता जा रहा है। 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 700 शूटर एक्सटोर्शन के जरिए कमाए करोड़ों रुपए


NIA के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग में करीब 700 शूटर है। इनमें सिर्फ पंजाब से 300 शूटर और बाकी अन्य जगहों से हैं। बिश्नोई गैंग  शूटर की हायरिंग करता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम,फेसबुक, यूट्यूब के जरिए लॉरेंस और गोल्डी बराड़ का प्रचार-प्रसार किया जाता है। बता दें कि साल 2020 और 21 में इस गैंग ने एक्सटोर्शन के जरिए करोड़ो रुपए कमाए। वह पैसे हवाला के जरिए विदेश भेजे गए। 

11 राज्यों के साथ 6 देश में फैला जुर्म का साम्राज्य 


NIA के मुताबिक बिश्नोई गैंग का साम्राज्य सिर्फ पंजाब तक ही सीमित नहीं है। लॉरेंस ने अपने साथी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर   नॉर्थ इंडिया के कई राज्यों राजस्थान,दिल्ली,हरियाणा,यूपी, महाराष्ट्र,झारखंड तक अपने गैंग में लोगों को जोड़ा और एक बड़ा गैंग बनाया। बिश्नोई गैंग का साम्राज्य इन राज्यों में हर जगह फैल चुका है। वहीं दूसरे देशों में यूएसए,यूएई,कनाडा, अजरबैजान,पुर्तगाल,रूस तक इनका गैंग काम कर रहा है।  


युवाओं का ब्रेन वॉश कर विदेश भेजने का दिया जाता है लालच


लॉरेंस गैंग शूटरों की भर्ती के लिए युवाओं को कई तरह के लालच देता है। नौजवानों को कनाडा या उनके मनचाहे देश में शिफ्ट करने का लालच देकर भर्ती करवाया जाता है। पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बिश्नोई गैंग के लिए टारगेट किलिंग और कई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। बता दें कि NIA ने हाल ही में UAPA के तहत लॉरेंस,गोल्डी सहित 16 बड़े गैंगस्टर के खिलाफ दाखिल की थी।


कौन-कौन संभालता है गैंग और कहां से मिलते हैं हथियार 


इस गैंग को संभालने की जिम्मेदारी अलग-अलग लोगों के कंधे पर है। इनमें गोल्डी बराड़ कनाडा,पंजाब और दिल्ली गैंग को संभालता है। पुर्तगाल,यूएसए,झारखंड दिल्ली एनसीआर,महाराष्ट्र,बिहार और पश्चिम बंगाल की कमान लॉरेंस का चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई संभालता है। पूरे गैंग की रिपोर्ट साबरमती जेल में बंद बिश्नोई को दी जाती है। 

वहीं गैंग के पास हथियार मध्यप्रदेश के मालवा,यूपी के मेरठ मुज्जफरनगर,अलीगढ़ और बिहार के मुंगेर,खगड़िया से आते हैं। वहीं पंजाब से सटे पाकिस्तान बॉर्डर से भी गैंग के पास हथियार पहुंचते हैं। बाकी USA, रूस, कनाडा और नेपाल से भी हथियार आते हैं। इन हथियार को शूटरों को भेजा जाता है। जो टारगेट किलिंग को अंजाम देते हैं। 
Advertisement
Advertisement