Dev Anand & Suraiya: दर्दनाक मोड़ पर ख़त्म हुआ था Dev Anand और Suraiya की मोहब्बत का रिश्ता
सदाबहार कलाकार देव आनंद हिंदी सिनेमा में इकलौते ऐसे अभिनेता थे जिनकी ख़ूबसूरती पर लड़कियाँ मर मिटती थी, उनकी एक झलक पाने के लिए वे अपनी जान तक की बाज़ी तक लगा दिया करती थी। देव आनंद की लुक की ऐसी दीवानगी थी कि कोर्ट तक को दखल देना पड़ा था। जी हाँ, सदाबहार अभिनेता देव आनंद साहब की जिंदगी से जुड़ी एक क़हानी काफ़ी मशहूर है। कि जब वे काले कोट पहनकर घर से बाहर निकलते थे तो उनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां सुसाइड तक करने की कोशिश करती थी।