Advertisement

Kapil Dev का Underworld Don Daud को डांटने से लेकर Kohli द्वारा Sachin के पैर छूने की दिलचस्प कहानी

क्रिकेट मैदान से जुड़े क़िस्से कहानियाँ तो आपने बहुत सुनी होंगी । लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कपिल देव ने एक बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को ड्रेसिंग रूम में डाँट दिया था? विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से जब पहली बार मुलाक़ात हुई थी उन्होंने क्या किया था? सौरभ गांगुली ने अपने डेब्यू मैच में शतक तो ठोका था, लेकिन क्या आपको पता हैं कि उन्हें ये डेब्यू मैच कैसे खेलने को मिला था? या फिर क्या आपको ये पता है कि पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी की फ़ैन फॉलइंग ऐसी थी कि अगर वे किसी मैच में नहीं खेलते थे तो फैंस स्टेडियम में ही उस मैच का विरोध करने लगते थे । ऐसे ही न जाने कितनी स्टोरी है जो शायद आप नहीं जानते होंगे । इस वीडियो में हम आपको ऐसे ही अनकही और अनसुनी दिलचस्प कहानियाँ बताने वाले हैं ।
Kapil Dev का Underworld Don Daud को डांटने से लेकर Kohli द्वारा Sachin के पैर छूने की दिलचस्प कहानी
क्रिकेट मैदान से जुड़े क़िस्से कहानियाँ तो आपने बहुत सुनी होंगी । लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कपिल देव ने एक बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को ड्रेसिंग रूम में डाँट दिया था? विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से जब पहली बार मुलाक़ात हुई थी उन्होंने क्या किया था? सौरभ गांगुली ने अपने डेब्यू मैच में शतक तो ठोका था, लेकिन क्या आपको पता हैं कि उन्हें ये डेब्यू मैच कैसे खेलने को मिला था? या फिर क्या आपको ये पता है कि पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी की फैन फॉलोइंग ऐसी थी कि अगर वे किसी मैच में नहीं खेलते थे तो फैंस स्टेडियम में ही उस मैच का विरोध करने लगते थे। ऐसे ही न जाने कितनी स्टोरी है जो शायद आप नहीं जानते होंगे। इस वीडियो में हम आपको ऐसे ही अनकही और अनसुनी दिलचस्प कहानियाँ बताने वाले हैं ।

इस स्टोरी में हम आपको सबसे पहले बताते हैं। सलीम दुर्रानी की पॉपुलैरिटी के बारे में ।


भारतीय क्रिकेट टीम में 60-70 के दशक में सलीम दुर्रानी का भौकाल था। वे टीम के एक हरफ़नमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी थे । उनके बारे में तो ये कहा जाता है कि वे दर्शकों की डिमांड पर छक्का मारा करते थे । उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि साल 1973 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी ।जिसके बाद उनके प्रशंसक काफ़ी ग़ुस्सा हो गए थे ।और यहां तक कि उनके लिए साइन बोर्ड लेकर मैदान में पहुँच गए थे जिस पर लिखा था। ‘नो दुर्रानी नो टेस्ट’ तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उनकी लोकप्रियता क्या थी। चलिए अब इस कड़ी में आपको दादा के डेब्यू से जुड़ी एक कहानी बता देते हैं।


 सौरव गांगुली के डेब्यू से जुड़ी दिलचस्प कहानी ।


यह मैदान था लॉर्ड्स का जहां दादा ने अपने करियर का डेब्यू मैच खेला था। सामने टीम थी इंग्लैंड की। और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक ठोक कर सबको हिला दिया था। लेकिन क्या आपको ये बात पता हैं कि दादा को यह मुक़ाबला इसलिए खेलने को मिला था क्योंकि टीम के ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू और तत्कालीन कप्तान अजहरूद्दीन के बीच मैच से पहले बहस हो गई थी । जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू बीच दौरे से ही भारत लौट आए थे । जिसके बाद सौरभ गांगुली को मौक़ा मिला और दादा ने भी मौक़े का भरपूर फ़ायदा उठाया । अब इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी कपिल देव की कहानी बताते हैं ।जब उन्होंने दाऊद इब्राहीम को ड्रेसिंग रूम से भगा दिया था।


कपिल देव और दाऊद का क़िस्सा ।


कपिल देव जिसे भारतीय टीम का पहला सबसे सफल कप्तान कहा जाता है। कपिल देव ने ही भारत को पहला वर्ल्ड कप जीताया ।लेकिन क्या आपको पता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को एक बार कपिल पाजी ने अपने ड्रेसिंग रूम से डाँट कर भगा दिया था ।दरअसल, ये क़िस्सा है साल 1986 की ।तब शाहजहाँ के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला खेला जा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान दाऊद इब्राहीम भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुँच गया था ।तब कपिल देव वहाँ मौजूद थे और उन्हें बहुत ग़ुस्सा आया था और उन्होंने दाऊद को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने को कह दिया था । अब आगे आपको बताते हैं कोहली और सचिन तेंदुलकर की पहली मुलाक़ात की कहानी ।



सचिन और कोहली की पहली मुलाक़ात ।


सचिन तेंदुलकर की शख़्सियत के बारे में बताने की ज़रूरत नहीं है। सचिन जैसे खिलाड़ी सदी में एक बार ही पैदा होते हैं। सचिन को ऐसे ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता। हर खिलाड़ी सचिन बनना चाहता है। और बहुत से उन्हें अपना आइडियल भी मानते हैं। विराट कोहली भी उन्हीं खिलाड़ी में से एक थे जो सचिन को अपना आइडियल मानते थे लेकिन क्या आपको पता है कोहली की मुलाक़ात सचिन तेंदुलकर से जब पहली बार हुई तो क्या हुआ? ये कहानी भी बहुत दिलचस्प है। दरअसल, विराट जब पहली बार इंडियन टीम में चुने गए तब सीनियर खिलाड़ियों ने उनके साथ मज़ाक़ किया था ।और कहा था कि जो भी टीम में नया आता है वह सचिन तेंदुलकर के पैर छूता है।इसलिए जैसे ही सचिन कोहली के सामने आए तो कोहली उनके पैर छूने को भागे थे।
 

 तो ये मैदान के बाहर की वो कहानियाँ हैं जो शायद ही आपको पता होंगी। और ऐसे ही न जाने कितनी दिलचस्प कहानियाँ हैं जो क्रिकेट के खेल से जुड़ी हैं।
Advertisement
Advertisement