Kashmir का वो मंदिर जिस पर कई बार हुए हमले, आज भी उस मंदिर में सेना के जवान करते हैं पूजा
जिस कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है उसी कश्मीर को कभी हिंदुओं के लिए नरक बना दिया गया था जिसका जीता जागता सबूत है कश्मीर के बारामुला में स्थित सैकड़ों साल पुराना दत्ता मंदिर जहां आज भी कोई पुजारी नहीं सेना के जवान ही पूजा करते हैं ।