Elon Musk और Mukesh Ambani में किसकी सुरक्षा है सबसे दमदार ?
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की सुरक्षा में आखिर किसकी सुरक्षा सबसे पॉवरफुल है। दोनों की सिक्योरिटी पर कितना खर्च होता है । दोनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर किसके कंधे पर होती है ? आज की इस स्टोरी में हम जानेंगे मुकेश अंबानी और एलन मस्क की सुरक्षा,खर्च से जुड़ी कई जानकारियों के बारे में।
अक्सर हमारे मन में देश और दुनिया से जुड़े उन खास लोगों की पर्सनल और उनके काम से जुड़ी हुई चीज़ों के बारे में जानने की इच्छा होती है। खास तौर से दुनिया के हाई प्रोफाइल और अमीर व्यक्तियों की सुरक्षा से जुड़ी हुई जानकारी जानने में ज़्यादा दिलचस्पी होती है । वहीं ये ख़बर भी इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अपने घर,कंपनी और कर्मचारियों की सुरक्षा में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा को भारत के वीआईपी कल्चर से जोड़ा जा रहा है । तो ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की सुरक्षा के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी से एलन मस्क की सिक्योरिटी कितनी अलग है ? इनकी सुरक्षा में कितने रुपए खर्च होते हैं ? क्या इनकी सुरक्षा में होने वाले पैसों का खर्च सरकार संभालती है ? ऐसे में इन सभी सवालों का जवाब जानेंगे।
कैसी है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की सुरक्षा !
एलन मस्क कई साल से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। एलन मस्क दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। जिनमें X ( पूर्व में ट्विटर ), स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक हैं। मस्क जब से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। तब से उनको 5 बार आतंकी हमले की धमकी मिल चुकी है । धमकी मिलने के बाद एलन मस्क ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी । मस्क ने अपनी सुरक्षा के साथ अपने दफ्तर की भी सुरक्षा बढ़ा दी है ।
मस्क की पर्सनल सिक्योरिटी की बात की जाए । तो उनके साथ 20 गार्डस 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं। मस्क की सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का नाम "वाॅयेजर" है और ये कोड वर्ड में कहा जाता है। मस्क की सिक्योरिटी में कई गार्ड्स के पास हथियार रहते हैं । तो कुछ बिना हथियार के नॉर्मल सुरक्षा देते हैं। इनके साथ एक मेडिकल एक्सपर्ट भी होता है। ये पर्सनल सिक्योरिटी मस्क के कहीं भी जाने पर चाहे वो अमेरिका में हो या विदेशी दौरा उनकी सुरक्षा का पूरा ज़िम्मा यही संभालते हैं। एलन मस्क की सुरक्षा इतनी टाइट है कि अगर वो बाथरूम भी जाते हैं। तो भी उनके साथ कई गार्डस बाहर खड़े रहते हैं। एक मिनी सीक्रेट की तरह इनके गार्डस सुरक्षा में तैनात रहते हैं ।
मस्क की सुरक्षा में इतने रुपए होते हैं खर्च !
अमेरिका की न्यूयॉर्क टाइम्स और बिजनेस स्टैंडर्ड में प्रकाशित खबर के मुताबिक इनकी सुरक्षा में एक भारी भरकम अमाउंट खर्च होता है। साल 2016 में इन्होंने अपनी सुरक्षा में 1 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए थे । लेकिन साल 2023 में इन्होंने कुल 20 करोड़ रुपए खर्च किए और इसी साल फरवरी में करीब 5 लाख का और इज़ाफा हुआ । मतलब आतंकी हमले की धमकी मिलने की बात उनकी सुरक्षा में काफी पैसे खर्च हुए।
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की सुरक्षा इनके ज़िम्मे !
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की सुरक्षा के बारे में तो हमने जान लिया । लेकिन भारत की सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बात की जाए । तो इनकी सुरक्षा भारत सरकार का गृह मंत्रालय देखता है । मुकेश को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है। जो देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सुरक्षा के बराबर है। बता दें कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जेड प्लस सिक्योरिटी मिली थी। इससे पहले जेड प्लस सिक्योरिटी का कवर मिलता था । जैसे मस्क के सुरक्षा गार्ड अमेरिका और अमेरिका से बाहर सुरक्षा देखते हैं। वैसे ही अंबानी के गार्ड्स भी भारत और विदेश में जानें की सुरक्षा देखते हैं। मुकेश अंबानी के परिवार को जेड प्लस सिक्योरिटी में एनएसजी कवर भी दिया गया है । सिक्योरिटी के साथ एनएसजी कमांडो भी तैनात रहते हैं ।
जानकारी के लिए बता दें.. कि जेड प्लस सिक्योरिटी और एनएसजी कमांडो में कुल 55 जवान और 10 एनएसजी कमांडो रहते हैं। जो घूमते वक्त और ट्रैवलिंग के दौरान साथ रहते हैं। इससे पहले मुकेश अंबानी परिवार को साल 2013 से 2023 तक जेड सुरक्षा मिली थी। जिसमे सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। अभी की बात की जाए तो अंबानी परिवार के मुंबई में रहने पर महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय सुरक्षा का ज़िम्मा संभालता है और बाहर जाने पर पूरा ज़िम्मा सिर्फ गृह मंत्रालय देखता है।
क्या अंबानी परिवार का खर्चा सरकार देती है ?
मुकेश अंबानी परिवार को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है। ऐसे में इनकी सुरक्षा में लाखों रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षा में सभी खर्च का वहन अंबानी परिवार ही देखता है। सरकार सिर्फ सुरक्षा प्रदान करती है। बल्कि इसका खर्च खुद देखना पड़ता है। अंबानी परिवार की सुरक्षा में कितना खर्च होता है। इसका कोई आंकड़ा नहीं है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबानी परिवार की सुरक्षा में करीब 15 लाख रुपए खर्च होते हैं।तो मुकेश अंबानी और एलन मस्क की सुरक्षा में करोड़ों रुपए का अंतर है ।