Advertisement

5 खिलाड़ी जिन्होंने ग़रीबी देखी, भूखे रहे, लकड़ी के बल्ले से खेला और फिर बन गए भारतीय टीम के स्टार

आज इस वीडियो में हम आपको ऐसे 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएँगे जिनका परिवार आर्थिक रूप से काफ़ी कमजोर था। वो निम्म मध्यम वर्ग की तरह ही अपनी ज़िंदगी गुज़ारते थे। उनमें से बहुत कच्चे मकान में रहते थे, बेहद गरीब थे लेकिन अपनी मेहनत और लगन की बदौलत आज वो खिलाड़ी अरबपति हैं । और किसी पहचान के मोहताज नहीं है । तो चलिए एक-एक करके इन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं ।
5 खिलाड़ी जिन्होंने ग़रीबी देखी, भूखे रहे, लकड़ी के बल्ले से खेला और फिर बन गए भारतीय टीम के स्टार
इंडियन क्रिकेट टीम का कैंप पहनकर देश के लिए खेलने के लिए कई क्रिकेटर्स दिन-रात जीतोड़ मेहनत करते हैं । और अगर कोई टीम में जगह बना भी लेता है तो वह कब तक टीम में टिकेगा ये भी कह पाना मुश्किल है ।क्योंकि कम्पीटिशन ही इतना है ।कहने का मतलब है । कि भारतीय टीम में जगह सिर्फ़ एक चीज की बदौलत ही आप जगह बना सकते हैं और वो हैं टैलेंट। ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने टैलेंट की बदौलत कहां से निकलकर कहां तक पहुँच गए हैं । ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके बारे में ये सोचा भी नहीं जा सकता था कि कल को इन्हें पूरी दुनिया जानेगी। क्योंकि जिन परिस्थितियों से लड़कर, जिन हालातों से दो-चार होकर, जिन ग़रीबी और तंगी को पछाड़कर इन्होंने वो मुक़ाम हासिल किया वो वाक़ई काबिल-ए-तारीफ हैं । आज इस वीडियो में हम आपको ऐसे 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएँगे जिनका परिवार आर्थिक रूप से काफ़ी कमजोर था। वो निम्म मध्यम वर्ग की तरह ही अपनी ज़िंदगी गुज़ारते थे ।उनमें से बहुत कच्चे मकान में रहते थे, बेहद गरीब थे लेकिन अपनी मेहनत और लगन की बदौलत आज वो खिलाड़ी अरबपति हैं ।और किसी पहचान के मोहताज नहीं है। तो चलिए एक-एक करके इन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं. इनमें सबसे पहले आपको बताते हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एम.एस धोनी के बारे में ।


1 -एम.एस. धोनी

एम एस धोनी आज जिस मुक़ाम पर हैं उनके बारे में ज्यादा बताने की ज़रूरत नहीं है । क्योंकि इन्होंने अपनी जिंदगी वो सारी उपलब्धियाँ हासिल की है जो हर एक क्रिकेटर हासिल करना चाहता है । लेकिन यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्होंने जो मेहनत की है उसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. धोनी जब छोटे थे, तो उनके पिता पिच क्यूरेटर के रूप में काम किया करते थे। वे चाहते थे कि धोनी कोई अच्छी सरकारी नौकरी पकड़ ले ।जैसा कि हर एक निम्न मध्यम वर्ग परिवार चाहता है । हालाँकि, धोनी ने रेलवे टिकट कलेक्टर के रूप में काम भी किया. लेकिन धोनी का लक्ष्य एक ही था और वो था क्रिकेटर बनने का। और वे तमाम आर्थिक परेशानियों के बावजूद अपने सपने को साकार करने के लिए डटे रहे। और एक दिन ऐसा आ ही गया जब उन्होंने वो सब हासिल किया जो हर किसी का सपना होता है ।आज महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं ।ठीक इसी तरह इस लिस्ट में दूसरा नाम है रवींद्र जडेजा का ।



2 - रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा का परिवार भी ऐसा ही था, भारतीय टीम में आने से पहले उनके पिता एक सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते थे ।जडेजा की मां एक नर्स थीं । और पूरा परिवार एक छोटे से सरकारी क्वार्टर में रहता था। लेकिन रवींद्र जडेजा शुरू से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे । और उन्होंने अपने इस सपने को पूरा भी किया। क्रिकेटर बनने के बाद जडेजा ने दौलत-शोहरत सब कुछ कमाया ।अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पठान बंधु यानी इरफ़ान पठान और यूसुफ़ पठान।

3 - इरफ़ान पठान     

इरफ़ान पठान और यूसुफ़ पठान दोनों भाइयों की कहानी बहुत ही दिलचस्प और प्रेणादायक है। पठान बंधुओं का परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर था। इनके पिता बहुत गरीब थे ।मस्जिद के अंदर झाड़ू लगाया करते थे । वे 250 रूपये में घर चलाते थे।यहाँ तक कि दोनों भाइयों को खेलने के लिए जगह तक नहीं मिलती थी । इसलिए वे दोनों एक बंद पड़े कमरे में खेला करते थे ।जहां कोई आने-जाने से भी डरता था । खेलने के लिए लड़की के गत्ते का इस्तेमाल करते थे, क्योंकि उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो लोग बल्ला ख़रीद सके। खैर, धीरे-धीरे दोनों भाई ऐसे ही अभ्यास करते रहे ।रास्ते बनते गए और आज इनके बारे में आपको बताने की ज़रूरत नहीं है । एक ज़माने में जिनके पास बल्ले ख़रीदने तक के पैसे नहीं थे ।आज दोनों भाई करोड़पति हैं ।और आज किसी भी चीज कमी नहीं है । इनके बाद चौथे खिलाड़ी हैं उमेश यादव।


4 -उमेश यादव

उमेश यादव के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत बुरी थी । उनके पिता कोयला के खदान में काम करते थे । और यही चाहते थे कि उमेश यादव कोई सरकारी नौकरी पकड़ लें। ताकी परिवार की आर्थिक मदद हो सके ।लेकिन उमेश यादव ने सरकारी नौकरी के बजाए क्रिकेट को चुना । उसके लिए मेहनत की ।और एक दिन ऐसा कि उन्हें भारतीय टीम में जगह भी मिली । उमेश यादव का परिवार को आर्थिक तंगी झेल रहा था वहीं अब उमेश यादव के पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है ।अब इस लिस्ट में आख़िरी नाम है हार्दिक पांड्या और उनके भाई कुणाल पांड्या का ।


5 -कुणाल पांड्या

हार्दिक पांड्या और उनके भाई कुणाल पांड्या भी एक निम्न मध्यम परिवार से ही ताल्लुक़ रखते थे । पांड्या ने अपने एक इंटरव्यू में ख़ुद कहा था कि जब वे छोटे थे तब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब थी ।इसलिए कभी कभार उन्हें और उनके भाई कुणाल पांड्या को केवल मैगी ही खाकर रहना पड़ता था । उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वे लोग क्रिकेट किट ख़रीद सके। लेकिन दोनों भाइयों ने क्रिकेटर बनने के लिए जीतोड़ मेहनत की और आज हार्दिक पाड्या की गिनती भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के तौर पर होता है । और आज दोनों ही भाई लग्जिरियस ज़िंदगी जीते है।

 तो ये वो पांच भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत ग़रीबी देखी लेकिन अपनी मेहनत और लगन से अपनी ख़ुद की क़िस्मत भी लिखी । कैसी लगी आपको ये स्टोरी कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।
Advertisement
Advertisement