6 गेंदों में लगाए 6 छक्के, आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य ने टी20 में रच दिया इतिहास
दिल्ली प्रीमियर लीग में टी 20 इतिहास का सबसे बड़ा कारनामा हो गया है, इस मैच में रनों के मामले में एक ऐसा कारनामा हो गया है जो अभी तक नहीं हुआ है, प्रीयांश आर्य और आयुष बडोनी ने वो कमाल कर दिया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, जानिए इस मैच में कौन सा कमाल हुआ।
टी20 क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा पार करना बहुत मुश्किल है और जिस टीम ने ये कर दिखाया वो उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि, ऐसा ही कुछ हुआ है 31 अगस्त 2024 के दिन जब दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ इतिहास रचा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 308 रन बनाए जो टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ।
<>
आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य की पार्टनरशिप ने रचा इतहास -
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी और ओपनर प्रियांश आर्य ने कमाल की बल्लेबाजी की, दोनों बल्लेबाजों ने नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 99 गेंदों पर 286 रनों की शानदार साझेदारी कर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में असली जादू तो तब दिखा जब प्रियांश आर्य ने नॉर्थ दिल्ली के स्पिनर मनन भारद्वाज के एक ओवर में लगातार छह गेंदों में छह छक्के मार दिए।
इस मैच में प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी के बीच हुई साझेदारी टी20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई, आयुष बडोनी ने 300 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 55 गेंदों में 165 रन बनाये और इस दौरान उनके नाम 19 छक्के, 8 चौके रहे, सिर्फ इतना ही नहीं आयुष बडोनी टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बने । वहीँ बात करें प्रियांश आर्य की तो उन्होंने 240 स्ट्राइक रेट के साथ 50 गेंदों में 120 रन बनाये और इस दौरान उनके नाम 10 छक्के और 10 चौके शामिल रहे।
आयुष बडोनी की इस पारी के बाद अब हर कोई यही कयास लगाए जा रहे हैं कि अब आईपीएल 2025 में उन्हें कोई नहीं रोक पायेगा और उनके पीछे लगभग सभी फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेलना चाहेंगी।