बाबर आजम के टीम से बाहर होने पर आकाश चोपड़ा के ट्वीट से मच गया हड़कंप, PAK फैन्स को लग गई मिर्ची
बाबर आजम को पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया है..बाबर के बाहर होने के बाद आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कुछ ऐसा बोल दिया..जिसके बाद पाकिस्तानी फैन्स को मिर्ची लग गई।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बड़े बल्लेबाजों में शुमार करने वाले Babar Azam पाकिस्तानी टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट के इस फैसले पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। और उसकी चर्चा हो रही है। बाबर को बाहर करने पीछे की वजह उनकी खराब फॉर्म मानी जा रही है। लेकिन जब सवाल खड़े हुए तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हैरान करने वाला बयान सामने आया। जिसपर आकाश चोपड़ा ने मजे ले लिए। बाबर आजम के बाहर होने पर आकाश चोपड़ा ने ऐसा तंज कसा कि पाकिस्तान क्रिकेट को पसंद करने वालों को मिर्ची लग गई और सोशल मीडिया पर जंग शुरु हो गई।
In Asia, we don’t ‘drop’ players…we ‘rest’ them.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 14, 2024
In fact, we don’t even drop catches…we rest the ball on the ground 🤪🤣
बाबर आजम को लेकर पाकिस्तान बोर्ड ने कही थी ये बात।
दरअसल बाबर के ड्रॉप होने के बाद पाकिस्तान के असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बाबर आजम को ड्रॉप नहीं किया गया, बल्कि उन्हें इस टेस्ट से रेस्ट दिया गया है। अब जैसे ही ये बयान सामने आया। आकाश चोपड़ा ने मजे ले लिए जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
आकाश चोपड़ा ने बाबर पर कसा तंज।
अजहर महमूद के इस बयान के बाद आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, "एशिया में हम खिलाड़ियों को 'डॉप' नहीं करते। हम उन्हें 'रेस्ट' देते हैं। असल में, हम कैच भी ड्रॉप नहीं करते। हम गेंद को सिर्फ जमीन पर रेस्ट देते हैं "। आकाश चोपड़ा का ये बयान उस वक्त आया है। जब महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 कैच टपका दिए थे। जैसे ही आकाश चोपड़ॉा ने ये बयान दिया। पाकिस्तानी फैन्स को मिर्ची लग गई।
In Asia, we don't do a no ball.
— Troll Cricket 🏏 (@TrollCricket15) October 14, 2024
We just cross the line pic.twitter.com/J0HPLXiBZA
आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने जसप्रीत बुमराह की फोटो के साथ रिप्लाई किया, जिसमें वह नो बॉल फेंकते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो कैप्शन देते हुए फैन ने लिखा, "एशिया में, हम नो बॉल नहीं करते। हम सिर्फ लाइन क्रास करते हैं"
खैर अगर बाबर आजम की बात करें। तो बाबर का बल्ला पिछले काफी वक्त से फेल चल रहा था। हैरान करने वाली बात ये है कि बाबर ने टेस्ट की पिछली 18 पारियों से कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया है। बाबर की इस खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हे बाहर कर दिया गया।