Aakash deep: Team India को मिला एक और मोहम्मद शमी ! चेन्नई टेस्ट में दिखाया अपनी गेंद से जादू !
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। आकाश ने अब तक दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें उनके नाम 5 विकेट है। वहीं आकाश के बॉलिंग एक्शन और बॉलिंग रिलीज टाइम को देखते हुए लोग उन्हें दूसरा मोहम्मद शमी कह रहे हैं।
280 रनों से शानदार जीत दर्ज़ की है। इस मुकाबले में Team India के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन इन गेंदबाजों में बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा गेंदबाज Aakash deep ने काफी प्रभावित किया। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि आकाश दीप की बॉलिंग में मोहम्मद शमी की झलक दिखाई देती है। क्योंकि दोनों का बॉलिंग एक्शन और बॉल को रिलीज का टाइम एक जैसा ही है। आकाश ने पहली पारी में 5 ओवर गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके।
27 साल के आकाश ने एक ही ओवर में दोनों विकेट झटके थे। जाकिर हसन (3) और मोमिनुल हक (2) को लगातार गेंदों पर आउट किया। वहीं जाकिर हसन का तो मिडिल स्टम्प ही उखाड़ डाला। आकाशदीप हैट्रिक लेने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन हैट्रिक बॉल को मुश्फिकुर रहीम ने रोक लिया। जानकारी के लिए बता दें कि आकाश दीप के इंटरनैशनल करियर का यह दूसरा टेस्ट मैच था। आकाश ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ रांची में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू मुकाबले में ही आकाश ने 3 विकेट झटककर काफी प्रभावित किया था।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिला मौका
बता दें आकाश दीप दलीप ट्रॉफी 2024 की चैंपियन इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। आकाश पहले राउंड के मुकाबले में इस टीम का हिस्सा थे। आकाश ने इंडिया बी के खिलाफ पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे। दोनों पारी में 9 विकेट झटकने और शानदार बॉलिंग की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट टीम में इनका चयन हुआ।
शमी-आकाश का संघर्ष और बंगाल कनेक्शन एक जैसा।
टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी का जन्म यूपी में हुआ। लेकिन गेंदबाजी की कला और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बंगाल की तरफ से खेलते हुए कड़ी मेहनत की। 2011 से फर्स्ट क्लास,लिस्ट ए और टी20 में उन्होंने बंगाल की तरफ से डेब्यू किया। टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज बन चुके मोहम्मद शमी को लेकर एक हैरान कर देने वाला किस्सा है। दरअसल बंगाल की तरफ से खेलने से पहले शमी ने यूपी की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए दो बार ट्रायल दिया था। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। यूपी में सिलेक्शन की प्रोसेस से वह काफी नाखुश थे। यही वजह की 14-15 साल की उम्र में ही शमी कोलकाता चले गए। वह त्रिपुरा की तरफ से भी खेलने गए। लेकिन वहां मौका नहीं मिला। फिर 3 साल बाद शमी कोलकाता वापस आ गए। तब से लेकर अब तक वह बंगाल की घरेलू टीम का हिस्सा है। शमी ने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया है। बता दें कि एक दिन बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व असिस्टेंट सेक्रेटरी देवब्रत दास ने किसी मुकाबले में शमी की गेंदबाजी देखी। शमी की गेंदबाजी से वह इतने प्रभावित हुए। कि उन्होंने अपने क्लब से खेलने के लिए उन्हें ऑफर कर दिया। शुरुआती दौर में शमी जब कोलकाता गए। तो उनके पास रहने तक की जगह नहीं थी। लेकिन देवब्रत ने शमी को अपने पास ही रखा। शमी का क्रिकेट करियर और पारिवारिक जीवन काफी संघर्ष भरा रहा।
"शमी की तरह ही आकाशदीप का भी क्रिकेट और पारिवारिक जीवन संघर्षों भरा रहा। बिहार के सासाराम से ताल्लुक रखने वाले आकाशदीप भी साल 2010 में बंगाल चले गए थे। इस दौरान वह अपने चाचा के साथ रहते थे। कुछ ही महीने बाद उन्होंने अपने पिता और भाई को खोया। परिवार के हालात ऐसे हुए कि उन्हें 3 साल तक क्रिकेट छोड़ना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार क्रिकेट पर फोकस किया। मैदान पर जमकर पसीना बहाया। फिर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलना शुरू किया। इस दौरान उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई। पहले अपनी फिटनेस पर काम शुरू किया। फिर लंबे स्पैल की गेंदबाजी शुरू की। आकाश को घरेलू क्रिकेट डेब्यू में काफी समय लगा और साल 2019 में फर्स्ट क्लास,T20 और लिस्ट ए मुकाबलों में डेब्यू का मौका मिला। आकाश ने साल 2022 में आईपीएल डेब्यू किया और बैंगलोर ने उन्हें 20 लाख में खरीदा। आकाश बीते 3 सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
आईपीएल में अब तक 8 मुकाबले में 7 विकेट झटक चुके हैं। इंटरनेशनल डेब्यू के पहले मुकाबले में ही प्रभावित किया ।
आकाशदीप ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया। टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें डेब्यू कैप पहनाया था। पहले मुकाबले में ही 3 विकेट झटककर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस- नहस कर दिया था।
लंबी रेस का घोड़ा बन सकते हैं आकाशदीप
आकाशदीप ने 2 टेस्ट मुकाबलों में अपनी शानदार गेंदबाजी से यह साबित कर दिया है। कि अगर उन्हें लगातार मौका मिलता रहे। तो वह टीम इंडिया के लिए दूसरे मोहम्मद शमी बन सकते हैं। क्योंकि कई चीजे मोहम्मद शमी से मिलती-जुलती है। शमी के साथ गेंदबाजी करते हुए इनकी गेंद में और भी धार आएगी।