Abhishek Sharma ने खटखटाया T20 WC के लिए BCCI का दरवाजा!
किसी ने क्या खूब कहा है - ‘मेरे सपनों की उड़ान आसमान तक है। मुझे बनानी अपनी पहचान आसमान तक है। मैं कैसे हार जाऊं और थक कर बैठा रहूं। मेरे हौसलों की बुलंदी आसमान तक है।’ ये पंक्तियाँ इस वक़्त सटीक बैठती है अभिषेक शर्मा पर। वही अभिषेक शर्मा जिसने आईपीएल 2024 में कहर ढा रखा है। जिसने आईपीएल 2024 की शुरुवात से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि बार-बार अभिषेक ने खुद को साबित किया है। लगातार अभिषेक के ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखते हुए अब हर कोई कह रहा है तो क्या हुआ BCCI ने टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम अनाउंस कर दी। तो क्या हुआ अभी तक अभिषेक शर्मा का नाम नहीं चुना गया लेकिन अब तो मौका भी है और दस्तूर भी है कि अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल किया जाये। बार-बार BCCI के दरवाजे खटखटाये जा रहे हैं अभिषेक शर्मा की तरफ से और फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट्स की तरफ से भी।
दरअसल LSG के खिलाफ जिस तरह से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली उसके बाद अभिषेक शर्मा का नाम फिर से चर्चाओं में आ गया है। जिस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आये और 9.4 ओवर में गेम खत्म कर दिया और LSG को हार का सामना करवा के अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने लगभग 268 के स्ट्राइक रेट से मात्र 28 गेंदों में 75 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वही ट्रेविस हेड ने लगभग 297 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों में 89 (नवासी) रन बनाये। इस मुकाबले के बाद अभिषेक शर्मा का नाम हर किसी के ज़ुबान पर है हर कोई अभिषेक शर्मा को लेकर BCCI से मांग कर रहा है कि इस खिलाड़ी को टी 20 वर्ल्ड कप में मौका दो। इस खिलाड़ी को तो मौका देना बनता है।
ऐसा होगा कि नहीं ये तो पता नहीं लेकिन 25 मई तक टीम अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती है। अब ये टीम मैनेजमेंट का फैसला है कि वो अभिषेक को मौका देती है या फिर नहीं। क्योंकि अभिषेक लगातार अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है। और खासकर उनके गेम में कंसिस्टेंसी है। आकड़े बेहतर हैं, इस सीजन अभिषेक शर्मा ने अब तक 12 मुकाबलों में 205.64 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाये हैं जिसमें 2 अर्धशतक, 30 चौके, 35 छक्के शामिल है।
यहाँ तक कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तक इस युवा खिलाड़ी के फैन हो गए हैं उन्होंने LSG के खिलाफ खेली गई पारी को लेकर कहा - ‘आज रात इस घातक शुरूआती साझेदारी को ताबड़तोड़ कहना गलत होगा। अगर ये लड़के पहले बल्लेबाजी करते तो 300 का स्कोर पार कर चुके होते !’
वही ट्रैविस हेड ने इस गेम को लेकर कहा - ‘आज बहुत मजा आया। इसे 10 ओवर में पूरा करके अच्छा लगा। अभिषेक और मेरी इस तरह की कुछ पार्टनरशिप रही हैं।’ साथ ही हेड ने अभिषेख़ को लेकर कहा - ‘मैं जानता हूं कि वह कितनी मेहनत करता हैं और कितनी गहराई से सोचता हैं, उसका स्पिन खेल हर किसी ने देखा है। हम एक-दूसरे की बहुत अच्छी तारीफ करते हैं।’
यहाँ तक कि पैट कम्मिंस ने भी अभिषेक को लेकर काफी तारीफ की जो अक्सर भारतीय खिलाडियों की तारीफ करने से बचते हैं | उन्होंने कहा -‘ स्पिन और गति का एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है अभिषेक शर्मा।’
अब तारीफ तो हर कोई कर रहा है साथ में चाहता है कि अभिषेक टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बने। जहां एक तरफ वो खिलाड़ी जिनका नाम टी 20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में है वो अपना गेम नहीं दिखा पा रहे हैं, फ्लॉप हो रहे हैं | वहीँ दूसरी तरफ अभिषेक खुद को बार बार साबित कर रहे हैं और BCCI को बार-बार बता रहें हैं कि ‘मैं हूँ’, ‘मुझमें भी दम है’ | बस कमी है तो मौके की, उस मौके की जो टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाया।
खैर क्या आपको भी लगता है अभिषेक का नाम टी 20 वर्ल्ड कप में होना चाहिए?