Advertisement

सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी की जगह मिली "कटोरी", हर तरफ उड़ रहा मजाक !

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच में 3 T20 मैचों की सीरीज खेली गई । जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया । सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के नाम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक "कटोरी" मिली । ये "कटोरी" मिलते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का खूब मजाक उड़ा । दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श को ट्रॉफी दी गई । तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । ट्रॉफी के देख टीम के सभी खिलाड़ी हंस रहे हैं । तो वही स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी की वजह से खूब ट्रोल हो रहा है ।
सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी की जगह मिली "कटोरी", हर तरफ उड़ रहा मजाक !
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेले जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज समाप्त हो गई है, कंगारू स्कॉटलैंड के दौरे पर गए थे, इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम का स्कॉटलैंड से जीतना उतनी चर्चा में नहीं रहा, जितना कि उसे विनर के रुप में मिली ट्रॉफी का रहा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को टेंशन से जीतने के बाद जो ट्रॉफी मिली उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग कंगारुओं के खूब मज़े ले रहे, तो चलिए जानते हैं कि आख़िर किन वजहों से ऑस्ट्रेलिया टीम लोगों के निशाने पर है। 

<>

सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी की जगह मिली "कटोरी" -

जब भी किसी भी खेल का टूर्नामेंट होता है या कोई सीरीज होती है, तो सीरीज जीतने वाले विनर या टूर्नामेंट के चैंपियन को याद के रूप में एक ट्रॉफी दी जाती है, उस ट्रॉफी को जीतने वाली टीम अपने क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस में संजो कर रखती है। लेकिन स्कॉटलैंड से सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को जो ट्रॉफी मिली वो एक कटोरी की तरह थी, स्कॉटलैंड बोर्ड के द्वारा दी गई ट्रॉफी सिर्फ मजाक बनकर रह गई है। क्योंकि किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज के विनर है एक बड़ी ट्रॉफी दी जाती है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श के हाथों में जैसे ही कटोरी जैसी ट्रॉफी दिखी, तभी से लोग स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड को लोग ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को जो ट्रॉफी दी गई है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मिचेल मार्श खुद ट्राफी लेते हुए हंसते नजर आते हैं। बाकी खिलाड़ी भी उस ट्रॉफी को देख हंसते नजर आते हैं। 

जो "कटोरी" ऑस्ट्रेलिया को मिली वो कोई नॉर्मल कटोरी नहीं -

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को विनर के रूप में जो कटोरी दी गई है, वो सिर्फ एक नॉर्मल कटोरी नहीं है। बल्कि उसे स्कॉटिश सैवेनिर कहते हैं, जिसका इस्तेमाल  व्हिस्की रखने के लिए किया जाता है। वहीं जानकारी के लिए ये भी बता दें कि व्हिस्की स्कॉटलैंड की नेशनल ड्रिंक है। ऑस्ट्रेलिया में स्कॉटलैंड को तीनों ही मुकाबले में रनों और विकेटो के लंबे अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम की। 
Advertisement

Related articles

Advertisement