T20 WC से पहले बजी खतरे की घंटी, आतंकी हमले की साजिश!
2 जून से टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होना है जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका के पास है लेकिन उससे पहले खतरे की घंटी बज़ चुकी है। इतिहास में पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। हर कोई इस बड़े टूर्नामेंट का इंतज़ार कर रहा है। हर किसी के मन में अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन उससे पहले लगता है टी 20 वर्ल्ड कप को नज़र लग गई है। ज़ाहिर सी बात है कि जब tournament के लिए 20 टीमें इकठ्ठा होंगी। सपोर्टिंग स्टाफ से लेकर तमाम देशों से दर्शक मैच देखने आएंगे तो सिक्योरिटी पर ख़ास नज़रें होंगी और सिक्योरिटी सबसे बड़ा टास्क होगा। लेकिन जो खतरे की घंटी बजी है वो कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि एक आतंकी हमले से जुड़ी हुई घंटी है। जिसने ICC को मुसीबत में डाल दिया है। आखिर क्या है पूरा मामला?
ICC टूर्नामेंट यानि कि इस साल के सबसे बड़े इवेंट टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है जो आतंकी हमले से जुड़ी है। दरअसल एक खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को उत्तरी पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतंकी हमले को लेकर धमकी मिली है। जिसके मुताबिक आईएस यानि कि प्रो-इस्लामिक स्टेट वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों के दौरान आंतकी हमले की साजिश रच रहे हैं। जिसके चलते 20 देशों के खिलाड़ियों से लेकर management, स्टाफ और लाखों दर्शकों के सिक्योरिटी पर सवाल खड़ा हो गया है। हर कोई चिंता में डूब गया है।
बताया जा रहा है सिक्योरिटी अलर्ट में बताया गया है कि प्रो-इस्लामिक स्टेट ने स्पोर्ट्स इवेंट्स के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, आई एस खोरासन के वीडियोज शामिल हैं, जिसमें कई देशों में हमलों पर बात की गई है और समर्थकों से युद्ध के मैदान में शामिल होने का आग्रह किया गया है। जिसके तुरंत बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया है | उन्होंने कहा है कि - ‘हम मेजबान देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं, और हम किसी भी जोखिम को कम करने के लिए सही प्लानिंग करने के लिए और ग्लोबल पर्सपेक्टिव की लगातार monitoring और evaluation करते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि टी 20 वर्ल्ड कप में सभी की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हमारे पास मजबूत सुरक्षा योजना भी है।’
वहीँ त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ रोवले ने भी सिक्योरिटी को लेकर भरोसा दिलाया है | उन्होंने कहा है कि ‘कैरिकॉम और सुरक्षा एजेंसियां आगामी टी 20 वर्ल्ड कप पर इस खतरे से निपटने के लिए काम कर रही हैं। सभी चीजें निगरानी में है। इसके साथ ही ICC भी सुरक्षा को लेकर कड़ी नज़र रखे हुए है और उस पर काम किया जा रहा है।’
आपको बता दें वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप के मैच एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जायेंगे। जहां खतरे की घंटी बजी है और लोगो को भी पूरा भरोसा है कि ICC इस बड़े इवेंट के लिए खासकर सुरक्षा के लिहाज़ से ख़ास तैयारियां करेगी और ऐसी धमकियां देने वाले ग्रुप को उनकी सही जगह दिखाई जाएगी।