Advertisement

Natasha को तलाक़ देने की ख़बरों के बीच Hardik Pandya का ये बयान वायरल हो गया

र्दिक पांड्या का एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है, दरअसल तलाक़ की ख़बरों पर हार्दिक की तरफ़ से कोई बयान सामने नहीं आया है। उन्होंने तलाक़ के रूमर्स पर चुप्पी साधी हुई है।उनकी चुप्पी लोगों के ज़हन में तरह तरह की बातें ला रही है।वहीं सोशल मीडिया पर लोग हार्दिक और नताशा की पूरानी फ़ोटोज़ और वीडियोज शेयर कर रहे हैं।
Natasha को तलाक़ देने की ख़बरों के बीच Hardik Pandya का ये बयान वायरल हो गया

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovik) इनदिनों अपनी तलाक़ की अफवाओं को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया इनके तलाक़ की ख़बरें आग की तरह फैल गई है।हर तरफ़ इनकी ही चर्चा हो रही है, इनके तलाक़ की ख़बरो को लेकर कई तरह के दावे भी किए जा रहे है।  कहा जा रहा है की हार्दिक और नताशा ने ख़ुद अपने तलाक़ की फ़र्ज़ी ख़बरें वायरल की हैं। कुछ दिनों बाद दोनों एक Joint स्टेटमेंट जारी कर इसे अफ़वाह बता देंगे।वैसे आपको बता दें इनके तलाक़ की ख़बरों को हवा तब मिली जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पांड्या सरनेम हटा दिया था।इतना ही नहीं नताशा, दिशा पाटनी के दोस्त Alex के साथ Spot हुई थी, इस दौरान जब मीडिया ने उनसे तलाक के रूमर्म पर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने Thankyou so much कहकर बात बात टाल दी।

हार्दिक ने खोली पत्नी नताशा की पोल

इस बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है, दरअसल तलाक़ की ख़बरों पर हार्दिक की तरफ़ से कोई बयान सामने नहीं आया है। उन्होंने तलाक़ के रूमर्स पर चुप्पी साधी हुई है।उनकी चुप्पी लोगों के ज़हन में तरह तरह की बातें ला रही है।वहीं सोशल मीडिया पर लोग हार्दिक और नताशा की पूरानी फ़ोटोज़ और वीडियोज शेयर कर रहे हैं।इसी बीच हार्दिक की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं की ताशा के साथ रहना बहुत ही पेशेंस का काम है।हार्दिक पांड्या ने कहा की - ''जिस तरह से, उसने मुझे प्यार दिया है। मुझे जीवन में कई चीजें किल्यर हो गई है...क्योंकि उसने मुझे सिखाया है कि कैसे मुश्किलों का हल निकालते हैं। मेरे लव लाइफ की वजह से मैंने जीवन में बहुत कुछ पाया है। मैं पहले से ज्यादा पेशेंस रखने वाला हो गया हूं क्योंकि नताशा के साथ रहना बहुत ही पेशेंस का काम है।''

अब हार्दिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी हो रहा है,जिसमें में वो कह रहे हैं की नताशा के साथ रहना बहुत ही पेशेंस का काम है।हार्दिक पांड्या के अलावा नताशा का भी एक पूराना बयान वायरल हो रहा है,जिसमें उन्होंने हार्दिक संग अपनी मुलाक़ात के बारे में बताया था।नताशा ने कहा था - 'मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ बाहर गई था और वहां मेरा एक दोस्त भी था जो जाहिर तौर पर हार्दिक पांड्या का दोस्त था। फिर मैंने देखा, एक टोपी, शॉल और चमकदार-चमकीले कपड़े पहनकर कोई बैठा है। भारत में, मैं इतने सालों से रह रही हूं लेकिन मैंने पहले कभी ऐसी कोई पर्सनालिटी नहीं देखी थी। मैंने कहा, 'यह क्या है?' 'यह कौन है? आपको जानकर हैरानी होगी कि, आप जब पहली बार किसी से मिलते हैं तो, लोग हाथ मिलाते हैं, लेकिन हार्दिक मुझ से गले मिले आए था। हम ना एक-दूसरे का नाम जानते था और ना पहचाते थे... लेकिन उनका ये वार्म नेचर मुझे पसंद आया था। वह बहुत मिलनसार है। इस तरह हमारी पहली मुलाकात हुई।''

बता दें कि हार्दिक और नताशा को काफ़ी टाइम से साथ में नहीं देखा गया है।हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहने वाले इस कपल ने आख़िरी बार साथ में 14 फ़रवरी को फोटो शेयर की थी.।उसके बाद से ही दोनों ना साथ में दिखे हैं, और ना ही सोशल मीडिया पर साथ में कोई फ़ोटो शेयर की है।बता दें कि दोनों ने 31 मई 2020 में शादी की थी, दोनों में एक Private ceremony रखी थी।वहीं इसी साल 30 जुलाई 2020 में ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम Agastya है।अब ये कपल वाकेई में तलाक लेने वाला है या नहीं, या फिर तलाक की खबरें सिर्फ अफवाह है, ये आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा ।


Advertisement

Related articles

Advertisement