भारत की झोली में आया एक और मेडल, Shooting में Swapnil Kusale ने जीता Bronze
Olympic Games Paris 2024 में एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है, मनु भाकर और सरबजोत के बाद अब स्वप्निल कुसाले ने कमाल कर दिया और एक और मेडल भारत के खाते में डाल दिया है,लेकिन इस मेडल के साथ ही स्वप्निल ने इतिहास भी बनगया है, अब तक भारत के खाते में 3 मेडल आ चुके हैं।