Advertisement

Ashish Nehra ही बने रहेंगे Gujarat Titans के हेड कोच !

आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी आईपीएल 2022 से गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हुए है अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का ख़िताब जीता था ।जिसके बाद आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी को खूब तारीफ हुई । एक रिपोर्ट के मुताबिक खबर ये आ रही है की गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर विक्रम सोलंकी बने रहेंगे । ले
Ashish Nehra ही बने रहेंगे Gujarat Titans के हेड कोच !
IPL के 18वे सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी  कुछ बदलाव कर रही है ।ये बदलाव ऑक्शन के बाद भी जारी रहने की उम्मीद है। अभी कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आ रही थी की Gujarat Titans से आशीष नेहरा  की भी छुट्टी होने वाली है हलाकि इसमें कितनी सचाई है ये अभी तक सामने नहीं आया है । लेकिन अब गुजरात टाइटंस के ऑनरशिप में बदलाव जरूर हुआ है । और कहा जा रहा था की नेहरा हेड कोच का पद छोड़ देंगे, लेकिन अब इससे जुडी बड़ी खबर आ रही है की आशीष नेहरा आगामी सीजन में भी टीम के साथ बने रहेंगे । और उनके साथ विक्रम सोलंकी भी टीम के साथ बने रहेंगे  ।


नेहरा ही बने रहेंगे गुजरात के हेड कोच !

आशीष नेहरा  और विक्रम सोलंकी आईपीएल 2022 से गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हुए है अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का ख़िताब जीता था ।जिसके बाद आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी को खूब तारीफ हुई । एक रिपोर्ट के मुताबिक खबर ये आ रही है की गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर विक्रम सोलंकी बने रहेंगे । लेकिन गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच का पद अभी खाली है  गैरी क्रिस्टन के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनने के बाद से बैटिंग कोच का पद खाली है। कहा जा रहा  है की  मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस अपने बैटिंग कोचिंग के नाम का एलान कर सकती है।


लेकिन नेहरा और सोलंकी के साथ बाकि पूरा कोचिंग स्टाफ भी आईपीएल 2025 में  गुजरात टाइटंस  के साथ बना रहेगा। यानि आशीष कपूर, मिथुन मन्हास, नरेंद्र नेगी और नईम अमीन भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। ये सभी असिस्टेंट कोच की भूमिका में हैं। वहीं परफॉर्मेंस एनालिस्ट संदीप राजु भी गुजरात के साथ बने रहेंगे।

रिटेंशन पॉलिसी पर होगी सभी की नजरें


ऑक्शन से पहले आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजियों अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ ना बदलाव कर रही है । वही बीसीसीआई की तरफ से होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले जारी होने वाली रिटेंशन पॉलिसी का इंतजार है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अधिकतम 5 प्लेयर्स को रिटेन करने की छूट दे सकती है इसके अलावा राइट टू मैच कार्ड यानी आरटीएम के ऑप्शन को खत्म किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement