Advertisement

Vinesh Phogat मामले में Modi को कोसने वाले विपक्ष को Bajrang Punia का जवाब

जिन नेताओं को रेसलिंग के नियमों का न भी नहीं पता। वो नेता भी विनेश के ओलंपिक से बाहर होने पर इस कदर बौखलाए हुए हैं कि सीधे मोदी सरकार पर ही सवाल उठाने लगे। लेकिन बात जब ओलंपिक के नियमों की आती है तो ये बात पूर्व ओलंपियन बजरंग पुनिया भी जानते हैं कि विनेश का वजन बढ़ने के पीछे कोई साजिश नहीं हुई है।
Vinesh Phogat मामले में Modi को कोसने वाले विपक्ष को Bajrang Punia का जवाब
Vinesh Phogat : जिस Vinesh Phogat ने एक दिन में तीन मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी। जिस विनेश के फाइनल में पहुंचने पर भारत में जश्न की तैयारी शुरू हो गई थी। उस विनेश के साथ साथ पूरे देश का सपना सात अगस्त को चकनाचूर हो गया। जब महज सौ ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह विनेश फोगाट को फाइनल से बाहर कर दिया गया।


भारत की झोली में ओलंपिक का गोल्ड मेडल आने ही वाला था कि। एक झटके में सबकुछ किसी शीश की तरह टूट कर चकनाचूर हो गया। वो भी महज सौ ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से। ये सदमा विनेश फोगाट के साथ साथ पूरा देश बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। क्योंकि अब गोल्ड तो छोड़िये। सिल्वर मेडल के लिए भी विनेश फोगाट को लड़ाई लड़नी पड़ेगी। विनेश फोगाट के साथ जो कुछ हुआ उससे पूरा देश दुखी है। और ओलंपिक के नियम कानून पर सवाल उठाया जा रहा है। तो वहीं देश का विपक्ष तो अलग ही राग अलापने में लगा हुआ है। उसे लग रहा है कि इसके पीछे भी मोदी सरकार की साजिश हो सकती है। इसीलिये देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता मोदी सरकार पर ही सवाल उठाने में लगे हुए हैं।

जिन नेताओं को रेसलिंग के नियमों का न भी नहीं पता। वो नेता भी विनेश के ओलंपिक से बाहर होने पर इस कदर बौखलाए हुए हैं कि सीधे मोदी सरकार पर ही सवाल उठाने लगे।लेकिन बात जब ओलंपिक के नियमों की आती है तो ये बात पूर्व ओलंपियन बजरंग पुनिया भी जानते हैं कि विनेश का वजन बढ़ने के पीछे कोई साजिश नहीं हुई है।इसीलिये वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने जब उनसे पूछा कि विपक्ष के नेता इस मामले के पीछे साजिश देख रहे हैं क्या ये सही है। जिस पर बजरंग पुनिया ने बताया।

"विनेश ने इतना कुछ नहीं खाया कि लोग उस चीज को मुद्दा बना रहे हैं, इतना तो खाना पड़ेगा कि आप कुश्ती लड़ सकें, उसको भी पता था कि अगले दिन उसे वेट दिखाना, फाइनल बाउट लड़नी है, एकदम से मैं अगर दस किलो पांच किलो वजन बढ़ा रहा हूं तो मेरा एकदम से पांच किलो वजन नहीं बढ़ेगा, दो किलो बढ़ जाएगा, मैक्सिमम ढाई किलो बढ़ जाएगा, एकदम से नहीं बढ़ता है, डेढ़-दो किलो हर खिलाड़ी का वजन बढ़ता है, वेट कैटेगरी में या कुछ खिलाने में हम कोई साजिश नहीं बता रहे हैं, वेट कम करते वक्त डिहाइड्रेशन किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है "

रेसलर बजरंग पुनिया ओलंपिक में खेल चुके हैं। उन्हें नियम कानूनों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी भी है। यही वजह है कि विनेश फोगाट के सौ ग्राम वजन बढ़ने के पीछे किसी भी तरह की साजिश को सिरे से नकार दिया। जिसका मतलब साफ है कि विनेश को फाइनल से बाहर करने के लिए किसी भी तरह की कोई साजिश नहीं की गई। लेकिन इसके बावजूद विपक्ष साजिश के आरोप लगा रहा है। तो वहीं एनडीटीवी के पत्रकार अखिलेश शर्मा ने इस मामले पर कहा। "विनेश फोगाट को लेकर भारत में चल रहीं Conspiracy Theories बताती हैं कि हम भारतीय अंतरराष्ट्रीय नियमों और प्रतियोगिताओं से किस तरह अनजान हैं, इस तरह की बातें करने वाले Sense of entitlement से ग्रसित हैं, जिन्हें लगता है कि दुनिया उन्हीं के हिसाब से चलेगी और भारत की ही तरह दूसरी जगहों पर भी 'सब चलता है'"

ओवरवेट की वजह से विनेश फोगाट ओलंपिक में मेडल से चूक गईं तो विपक्ष इस मामले में मोदी सरकार को कोसने लगा। क्योंकि ये वहीं विनेश फोगाट हैं जिन्हें कभी दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था।  यही वजह है कि विपक्ष विनेश फोगाट मामले में कुछ ज्यादा ही राजनीति करने लगा है। जबकि खुद मोदी सरकार ने ही विनेश फोगाट को ओलंपिक तक जाने में पूरी मदद की। और विनेश फोगाट को उन्ही की पसंद का कोच तक मुहैया कराया गया। लेकिन इसके बावजूद जिस तरह से विपक्ष विनेश के नाम पर राजनीति कर रहा है।
Advertisement
Advertisement