Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 में बीसीसीआई ने कमाए करोड़ों रुपए, रकम जानकर हो जायेंगे हैरान !

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेज़बानी भारत ने की थी । 5 अक्टूबर से लेकर 16 नवंबर तक यह टूर्नामेंट देश के 10 अलग-अलग शहरों में आयोजित हुआ था । पूरे वर्ल्ड से हर क्रिकेट फैंस भारतीय धरती पर कदम रखा था । ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था में बीसीसीआई की कमाई ने काफी बड़ा योगदान दिया । इस बीच आईसीसी के आंकड़ों के मुताबिक भारत ने इस वर्ल्ड कप की मेजबानी से 11,637 करोड़ रुपए की कमाई की।
वर्ल्ड कप 2023 में बीसीसीआई ने कमाए करोड़ों रुपए, रकम जानकर हो जायेंगे हैरान  !

क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेज़बानी ने BCCI को बनाया क्रिकेट जगत का महाराजा क्रिकेट की कमाई देख हिल जाएंगे आप। पाकिस्तान में पसरा मातम, पूरा वर्ल्ड क्रिकेट बजाता रहा ताली जय शाह को घेरने वालों के मुंह पर लगा करारा तमाचा। भारत की अर्थव्यवस्था में बीसीसीआई निभा रहा बड़ी भूमिका वर्ल्ड कप से हुई 11,637 करोड़ की बड़ी कमाई। वर्ल्ड कप 2023 से पूरी दुनिया से आए दर्शकों ने टूरिज्म पर खर्च किए करोड़ों रुपए लाखों लोगों को मिला रोजगार।  

बीते साल 2023 में भारत ने वन डे वर्ल्ड की मेंजबानी की, पहली बार भारत ने वर्ल्ड कप का आयोजन अकेले किया। साल 2011 वर्ल्ड कप की मेज़बानी में भारत के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश भी शामिल था। लेकिन बीते साल हुए वर्ल्ड कप का मेज़बान भारत अकेला  रहा। ऐसे में वर्ल्ड कप देखने के लिए पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस भारत पहुंचे। वहीं भारतीय फैंस भी देश के अलग-अलग कोने से स्टेडियम तक पहुंचे, गांव से लेकर शहर तक का हर एक फैंस स्टेडियम तक पहुंचा,गरीब से लेकर अमीर और मिडिल क्लास तक के दिल में बस क्रिकेट की गूंज सुनाई दे रही थी। होटल से लेकर खानपान और स्टेडियम के बाहर झंडा बेचने वाले,टीम की जर्सी और रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वालों ने भी तगड़ी कमाई की। वहीं स्टेडियम में हो रहे हर एक मुकाबले में दर्शक खचाखच भरे रहे। BCCI ने टिकटों की बिक्री से बंपर कमाई की। 

जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे धनी बोर्ड है। बीसीसीआई की नेट वर्थ 19,000 करोड़ है यानि 2.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी लीग में दूसरे स्थान पर है, दुनिया की किसी भी स्पोर्ट्स की सबसे महंगी लीग अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग है। इस बीच बीसीसीआई की कमाई की इक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नींद उड़ा कर रख दी है। तो चलिए जानते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 से बीसीसीआई ने कितनी कमाई की है। 

ICC ने वर्ल्ड कप 2023 में बीसीसीआई की कमाई का आंकड़ा पेश किया -

वर्ल्ड कप 2023 भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे ज़्यादा योगदान करने वाला टूर्नामेंट बन गया है और क्रिकेट के इतिहास में भी सबसे महंगा और कमाई करने वाला टूर्नामेंट बन गया। आपको बता दें कि आईसीसी ने हाल ही में एक वित्तीय आंकड़ा पेश किया है, इस आंकड़े में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 ने भारत की अर्थव्यवस्था में 1.39 बिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 11,637 करोड़ रुपये का एक बहुत बड़ा योगदान दिया है। बता दें कि साल 2023 में वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक हुआ था। वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी 10 शहरों को दी गई थी। इस टूर्नामेंट में आईसीसी और बीसीसीआई ने बड़ा इन्वेस्टमेंट किया था। इसके साथ देश के कई राज्यों के क्रिकेट संघ ने भी बड़ा योगदान दिया था। 

बीसीसीआई की कमाई की सबसे बड़ी वजह -

वर्ल्ड कप 2023 भारत के जिन शहरों में आयोजित हुआ, उस शहर के लाखों लोगों को रोजगार मिला। BCCI की वर्ल्ड कप में कमाई का जो जरिया है उनमें टूरिज्म से होने वाली कमाई है। इनमें आवास, खानपान की चीजें, यात्रा और परिवहन की कमाई शामिल है। सिर्फ टूरिज्म से कुल कमाई 7,231 करोड़ रुपये की हुई। वहीं स्टेडियम में लाइव मैच देखने का भी सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना। इस वर्ल्ड कप में 1.25 मिलियन यानी 12 लाख 50 हजार लोग वर्ल्ड कप को लाइव देखने पहुंचे थे। 

जय शाह ने भारतीय क्रिकेट जगत के को नया आयाम दिया -

अमित शाह के बेटे जय शाह ने जब से बीसीसीआई में बतौर सेक्रेटरी ज्वाइन किया है। तब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI की कमाई में कई सौ गुना बढ़ोत्तरी हुई है। गृहमंत्री अमित शाह का बेटा होने की वजह से जय शाह कई बार विपक्षी दलों के निशाने पर भी रहते हैं और लोग उन्हें ये कहते नजर आते हैं कि जिन्हें बैट तक उठाना नहीं आता। वो भारतीय क्रिकेट को संभाल रहा है। लेकिन हकीकत तो ये है कि जय शाह ने अब तक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। बीसीसीआई की कमाई से लेकर टीम इंडिया का T20 चैंपियन बनना या फिर वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर करना हो। भारतीय क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में बीते कई सालों से टॉप 2 में नज़र आ रही है और इसमें सबसे बड़ा योगदान बीसीसीआई के सचिव जय शाह का है। बीते कई साल से कई स्टेट की अपनी खुद की प्रीमियर लीग हो रही है। छोटे शहरों के बच्चों को भी क्रिकेट की सुविधा मिल रही है और वो क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे हैं। 
Advertisement
Advertisement