Advertisement

T20 WC के लिए BCCI की मीटिंग, Rohit-Virat के साथ Parag की Entry?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और सेलेक्टर्स के बीच टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर मीटिंग रखी गई थी। जब से ये मीटिंग हुई है तब से भारतीय क्रिकेट में जैसे हलचल सा आ गया हो। बहुत बदलाव देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि उम्मीदों से भी परे निर्णय इस मीटिंग में लिए गए हैं।
T20 WC के लिए BCCI की मीटिंग, Rohit-Virat के साथ Parag की Entry?

टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर लगातार खबरें सामने रही हैं क्योंकि 1 जून से टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होना है जिसे लेकर कभी भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है लेकिन उससे पहले BCCI की एक बड़ी मीटिंग हुई है और ये मीटिंग टी 20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड को लेकर हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और सेलेक्टर्स के बीच टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर मीटिंग रखी गई थी। जब से ये मीटिंग हुई है तब से भारतीय क्रिकेट में जैसे हलचल सा गया हो। बहुत बदलाव देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि उम्मीदों से भी परे निर्णय इस मीटिंग में लिए गए हैं। ऐसे निर्णय लिए गए हैं जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। अब तक सिर्फ एक खबर आई थी कि BCCI हार्दिक पंड्या को टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर मुश्किल में डाल सकती है लेकिन अब इस मीटिंग से कई मुद्दे बाहर आये हैं जिसने सभी को चौंका दिया है। इस रिपोर्ट में बताएंगे उन सभी 5 बड़े मुद्दों के बारे में जिस पर BCCI ने मीटिंग की है। 


सबसे पहला मुद्दा है टी 20 वर्ल्ड कप में विराट और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं ! दूसरा मुद्दा है गिल और जैस्वाल की मुसीबतें BCCI बढ़ा सकती हैं और रियान पराग की टी 20 वर्ल्ड कप में एंट्री हो सकती है। तीसरा मुद्दा है मयंक यादव को लेकर जिसके बारे में इस मीटिंग में बात की गई है। चौथा मुद्दा है हार्दिक की गेंदबाज़ी और पांचवा मुद्दा है शिवम दूबे  


ये हैं वो पांच मुद्दे जिस पर BCCI ने बातचीत की है सबसे पहले बात करते हैं विराट और रोहित को लेकर - खबरों के मुताबिक BCCI की इस मीटिंग में सबसे पहले बात हुई है टी 20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग को लेकर। ओपनिंग को लेकर कहा जा रहा है कि टी 20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं और इसमें कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी जब ये दोनों खिलाड़ी ओपनिंग  करेंगे, इस मुद्दे से ये भी क्लियर हो गया कि विराट टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। हालांकि ये तो पहले से तय था कि रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे तो वो टीम में होंगे ही होंगे लेकिन विराट को लेकर चीज़े क्लियर नहीं थी जिसे लेकर खबरे भी आई थी कि विराट का पत्ता कट सकता है। विराट के फॉर्म पर सवाल उठाये गए थे यहां तक कि अजित अगरकर को ये जिम्मेदारी सौपी गई थी कि विराट को समझाया जाये कि उनकी जगह वो किसी युवा खिलाड़ी को दें। लेकिन इसके बावजूद विराट ने खुद खेलने की इच्छा जताई और अपनी फॉर्म से ये साबित किया कि विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हो सकते। और अब खबर है कि विराट वर्ल्ड कप तो खेलेंगे ही लेकिन साथ में रोहित शर्मा के साथ वो ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। 


इस मीटिंग का दूसरा मुद्दा रहा गिल और जैस्वाल को लेकर सीधी सी बात है जब ओपनिंग विराट और रोहित शर्मा करेंगे तो इन दोनों खिलाडियों में से किसी एक को बाहर होना पड़ेगा और जिसे मौका मिलेगा वो भी ओपेनिंग में ऑप्शन के तौर पर रखा जायेगा यानि कि प्लेइंग 11 में जगह बनाना दोनों के लिए मुश्किल है।  साथ ही जब ये मीटिंग हुई तब कहा जा रहा है कि गिल का पलड़ा थोड़ा भारी रहा सलेक्टर्स ने गिल को चुना क्योंकि गिल के पास जयस्वाल से ज्यादा अनुभव होने के साथ साथ इस वक़्त फॉर्म भी है। जयस्वाल इस सीजन आईपीएल 2024 में लगातार फ्लॉप होते दिखाई दे रहे हैं जो उम्मीद उनसे थी अब तक वो उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।जिसके चलते सलेक्टर्स दोनों में गिल को चुन सकते हैं। साथ ही इस विषय पर एक और नए नाम की चर्चा इस मीटिंग में हुई वो नया नाम इन दिनों आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको चौका रहा है और वो नाम है राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग का। ये नाम सुन कर आप भी चौंक जायेंगे क्योंकि आईपीएल 2023 तक ये नाम खूब सुर्ख़ियों में था और लगातार रियान पराग को ट्रोल किया जा रहा था।  लेकिन एक युवा आल राउंडर के तौर पर अब रियान पराग टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं बस शर्त है कि रियान पराग जिस फॉर्म में अभी चल रहे हैं उसी फॉर्म को वो लगातार रखें।  


तीसरा मुद्दा है मयंक यादव | BCCI ने इस मीटिंग में मयंक यादव को लेकर भी चर्चा की मयंक यादव एक ऐसा नाम है जो इस सीजन आईपीएल 2024 में अचानक चर्चाओं में तब आया जब मयंक गेंदबाज़ी के लिए मैदान में उतरे। जिसकी गेंदबाज़ी बुलेट ट्रेन से भी तेज है। लेकिन चोटिल होने की वजह से मयंक हो सकता है इस मौके को गवां दें और सेलेक्टर्स किसी भी खिलाड़ी को लेकर रिस्क नहीं ले सकते। 


चौथा मुद्दा जो था वो हार्दिक को लेकर था जिसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक को अगर टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना है तो उसके लिए कुछ शर्त हार्दिक को पूरी करनी होंगी उन्हें खुद को साबित करना होगा। टीम सेलेक्टर्स, कोच और कप्तान के सामने खुद की performance दिखानी होगी और अपनी फिटनेस के साथ - साथ हार्दिक को साबित करना होगा कि वो टीम इंडिया के लिए परफेक्ट हैं। हार्दिक को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा और सेलेक्टर्स का दिल जीतना होगा।  हार्दिक की गेंदबाज़ी एक mystery बनी हुई है। वो इस सीजन बहुत कम गेंदबाज़ी कर रहे हैं और कई मुकाबलों में वो गेंदबाज़ी कर ही नहीं रहे हैं। और अब ये उनके लिए मुसीबत की वजह बन गई है। अब हार्दिक का टीम इंडिया में सीधे जगह बनाना मुश्किल हो गया है क्योंकि भारत के पास कई युवा खिलाडियों का ऑप्शन भी है जो हार्दिक की जगह ले सकते हैं। यानि कि अब अगर हार्दिक को टी 20 वर्ल्ड कप खेलना है।  टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना है तो उन्हें आईपीएल के बाकि बचे हुए मैचों में खुद का प्रदर्शन ठीक करना होगा और लगातार गेंदबाज़ी करनी होगी। 


इसके अलावा शिवम् दुबे पर भी इस मीटिंग में चर्चा की गई | आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी शिवम दुबे इस वक्त शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, फॉर्म में हैं हालांकि वो इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभी तक नहीं बन पाए हैं, लेकिन टॉप 10 में वो अभी भी बने हुए हैं।  शिवम् दुबे के प्रदर्शन को लेकर वो टी20 वर्ल्ड कप के दावेदार हो सकते हैं लेकिन दिक्कत बस ये है कि CSK इस बार उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल कर रही है और उनकी गेंदबाज़ी ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है | ऎसे में सलेक्टर्स उन पर ये क्लियर नहीं कर पा रहे हैं कि शिवम दुबे को मौका दिया जाये या फिर नहीं। 


तो ये वो मुद्दे थे जिन पर सफाई आना जरुरी था लेकिन अभी भी कई सवाल हैं जिसका जवाब अब तक नहीं आया है। अब देखना होगा टी 20 वर्ल्ड कप में किन खिलाडियों को मौका दिया जाता है और किसका पत्ता कट सकता है।

Advertisement
Advertisement