Advertisement

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, सहायक कोच अभिषेक नायर की कर दी छुट्टी, जानें क्या है वजह

नायर को पिछले साल जुलाई में गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया था। टेस्ट क्रिकेट में घर पर न्यूज़ीलैंड से 3-0 और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की हार के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की थी, उसके बाद नायर की विदाई हुई है।

Author
17 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:37 AM )
BCCI ने लिया बड़ा फैसला, सहायक कोच अभिषेक नायर की कर दी छुट्टी, जानें क्या है वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के कॉन्ट्रैक्ट को बीसीसीआई ने समाप्त कर दिया है. उनकी नियुक्ति में अभी एक साल भी नहीं हुआ है.

टीम इंडिया से हुई अभिषेक नायर की छुट्टी तय 

नायर को पिछले साल जुलाई में गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया था. टेस्ट क्रिकेट में घर पर न्यूज़ीलैंड से 3-0 और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की हार के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की थी, उसके बाद नायर की विदाई हुई है.

इस मीटिंग में बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया के अलावा मुख्य कोच गौतम गंभीर, टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर शामिल थे.

केकेआर में गंभीर के सहायक कोच रह चुके हैं नायर 

मुंबई के ऑलराउंडर नायर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं. वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में भी गंभीर के सहायक कोच रह चुके हैं, जहां 2024 में टीम ने खिताब जीता था. नायर ने कभी घरेलू क्रिकेट में कोचिंग नहीं की है, लेकिन वह कई अंतराष्ट्रीय और युवा खिलाड़ियों, जैसे- रोहित, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी के साथ काम कर चुके हैं.

केएल राहुल ने की थी अभिषेक नायर की तारीफ 

हाल ही में केएल राहुल ने अपनी सफेद गेंद की सफलता का श्रेय अभिषेक नायर को दिया था और कहा था कि भारतीय टीम में आने के बाद उन्होंने नायर के साथ अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया है.

पहले भी उठ चुके हैं नायर की नियुक्ति पर सवाल 

जनवरी में ही जब बीसीसीआई ने सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था, तब ही नायर के भविष्य पर सवाल उठने लगे थे.

बीसीसीआई के फैसले पर नायर ने अभी कोई भी आधिकारिक बयान नगीं दिया है, उनकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें