BCCI ने टीम इंडिया को वापस लाने के लिए उठाया बड़ा कदम, लिया दिल जीतने वाला फैसला
भारतीय टीम ने बीते कुछ दिनों से बारबाडोस में फंसी हुई थी. टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को चक्रवाती तूफान के चलते मजबूरन बारबाडोस में रुकना पड़ा था. 29 जून, शनिवार को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था. इसके बाद अगले ही दिन तूफान के चलते बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद हो गया।लेकिन अब टीम इंडिया को निकालने के लिए बीसीसीआई ने ऐसा कदम उटाया है।जिसकी तारीफ हो रही है।