हार्दिक पांड्या से पहले इन 6 भारतीय खिलाड़ियों का हो चुका है तलाक
जब से भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने तलाक का ऐलान किया है तब से हर कोई इसकी लेकर चर्चा कर रहा है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर का तलाक हुआ हो। इससे पहले भी कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं जिनका तलाक हो चुका है।
जब से भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने तलाक का ऐलान किया है तब से हर कोई इस बात को लेकर चर्चा कर रहा है। दोनों के तलाक को लेकर कुछ महीने पहले से ही कई ख़बरें सामने आ रही थी। तरह - तरह के बयान सामने आ रहे थे लेकिन अब आख़िरकार दोनों ने उन सभी ख़बर पर मोहर लगा दी है। इस बीच नताशा बेटे के साथ अपने घर सर्बिया भी लौट गई हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर का तलाक हुआ हो। इससे पहले भी कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं जिनका पारिवारिक रिश्ता खत्म हुआ यानि कि उनका तलाक हुआ। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन सभी भारतीय क्रिकेटर्स के नाम जिन्हें तलाक का सामना करना पड़ा है।
पहले खिलाड़ी हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन -
मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं और उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चाओं में रही है। उनकी पहली शादी हैदराबाद की रहने वाली नौरीन से साल 1987 में हुई थी। लेकिन शादी होने और दो बेटों के पिता होने के बावजूद भी मोहम्मद अजहरुद्दीन संगीता बिजलानी से प्यार कर बैठे। दोनों की मुलाकात एक ऐड शो के दौरान हुई थी दोनों ने काफी लम्बे वक़्त तक दोनों को डेट किया और आखिर में संगीता बिजलानी से शादी करने के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी पहली पत्नी नौरीन से साल 1996 में तलाक ले लिया। सिर्फ इतना ही नहीं पहली शादी की तरह मोहम्मद अजहरुद्दीन की दूसरी शादी भी नहीं टिक सकी उनका साल 2010 में संगीता बिजलानी के साथ भी तलाक हो गया।
दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जवागल श्रीनाथ -
जवागल श्रीनाथ भारतीय क्रिकेट जगत में वो नाम है जिनकी गेंदबाज़ी को लोग आज भी याद करते हैं। मैसूर एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध जवागल श्रीनाथ का क्रिकेट करियर बहुत लम्बा तो नहीं रहा। साथ ही उनकी पहली शादी शुदा ज़िन्दगी भी लम्बी नहीं चल सकी। जवागल श्रीनाथ की पहली शादी 1999 के विश्व कप के बाद ज्योत्सना से हुई थी लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच आपसी सहमति से तलाक हो गया और साल 2008 में जवागल श्रीनाथ ने पत्रकार माधवी पत्रावली से शादी कर ली।
तीसरे क्रिकेटर हैं विनोद कांबली -
भारतीय क्रिकेट में विनोद कांबली का नाम किसी पहचान का मोहताज़ नहीं है। साथ ही वो अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में नज़र आते हैं। ये भी भारतीय क्रिकेटर्स की उस लिस्ट में शामिल हैं जिनका तलाक हुआ है। विनोद कांबली की पहली शादी 1998 में नोएला लुईस से की जो एक होटल में बतौर रिसेस्पशनिस्ट थी लेकिन कुछ वक़्त बाद दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद साल 2010 में विनोद कांबली ने एक फैशन मॉडल एंड्रिया हिविट से शादी की सिर्फ इतना ही नहीं कहा जाता है कि एंड्रिया से शादी करने के लिए विनोद कांबली ने अपना हिन्दू धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपना लिया था। और ये कपल अब भी काफी चर्चाओं में रहता है।
चौथे खिलाड़ी हैं दिनेश कार्तिक -
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी तलाक के इस जंग से गुज़र चुके हैं।साल 2007 में दिनेश कार्तिक ने अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड निकिता वंजारा से शादी रचाई थी। उनकी शादी के मात्र 5 साल ही बीते थे कि उनकी पत्नी निकिता वंजारा का अफेयर भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय के साथ चलने की खबर सामने आई। साल 2012 में दोनों का तलाक हुआ और साल 2015 में दिनेश कार्तिक ने भारतीय स्क्वाश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से दूसरी शादी कर ली।
पांचवे खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी -
भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की शादी शुदा ज़िन्दगी भी कुछ ख़ास नहीं रही। इनका तलाक भी बहुत सुर्ख़ियों में रहा। मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की तब वो पहले से ही दो बच्चों की माँ थी। लेकिन साल 2018 में उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे। शमी पर उनकी पत्नी ने मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगा दिए थे हालांकि BCCI ने एक मीटिंग की थी जिसमें जांच समिति द्वारा उन्हें क्लीन चिट दिया गया।
छठे खिलाड़ी हैं शिखर धवन -
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी इस रास्ते से गुज़र चुके हैं। उन्होंने एक लम्बे डेट के बाद साल 2012 में अपनी गर्ल फ्रेंड आयशा मुखर्जी से शादी की थी। वो पहले से शादी शुदा और 2 बेटियों की माँ थी जिसके बाद आयशा मुखर्जी और शिखर धवन का एक बेटा भी हुआ। लेकिन इनका ये रिश्ता कुछ ख़ास नहीं चल सका और साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया।
तो ये हैं वो सभी भारतीय खिलाडियों के नाम जो हार्दिक पंड्या की तरह तलाक की जंग लड़ चुके हैं या फिर कहें जिनका तलाक हो चुका है।