IPL 2025 से पहले Hardik Pandya ने Mumbai Indians को बुरी तरह फंसाया, इस एक शर्त की वजह से मचने वाला है हंगामा !
आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस से कई ख़बरें निकल कर बाहर आ रही हैं, कहा ये भी जा रहा है कि मुंबई हार्दिक से कप्तानी छीन लेगी लेकिन इसी बीच हार्दिक पांड्या ने मुंबई के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है, दरअसल जब हार्दिक गुजरात छोड़ मुंबई के कप्तान बने थे तब हार्दिक ने एक बड़ी शर्त राखी थी जिस वजह से अब मुंबई फंस चुकी है और फैसले नहीं ले पा रही है।