Advertisement

11 सालों का सफर तय कर सनराइजर्स हैदराबाद को भुवनेश्वर कुमार ने कहा अलविदा !

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर ऐसी बोलियां लगी जो काफी चौंकाने वाली रही, उन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम भुवनेश्वर कुमार का भी है, जिन्होंने 11 साल तक सनराइजर्स हैदराबाद का साथ निभाया लेकिन अब आने वाले सीजन में वो इस टीम के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे।
11 सालों का सफर तय कर सनराइजर्स हैदराबाद को भुवनेश्वर कुमार ने कहा अलविदा !
सचिन-सहवाग और ब्रायन लारा से कभी होती थी तुलना, अब 25 साल की उम्र में डूब रहा है इस युवा खिलाड़ी करियर। 
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अलविदा कह दिया। भुवनेश्वर ने इस फ्रेंचाइजी के साथ 11 साल तक खेला और टीम के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए। उन्होंने सोशल मीडिया पर SRH के साथ बिताए अपने सफर को "अविस्मरणीय" बताया और टीम के प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 11 वर्षों का सफर-

भुवनेश्वर कुमार ने 2014 में SRH से जुड़ने के बाद टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह न केवल SRH के सबसे सफल गेंदबाज बने, बल्कि 2016 में टीम को आईपीएल खिताब जिताने में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने SRH के लिए 10 से अधिक वर्षों में 133 मैच खेले और टीम के लिए सबसे अधिक 130 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने दो बार पर्पल कैप भी जीता।

SRH और फैंस को क्या कहा -

भुवनेश्वर ने SRH के साथ बिताए अपने समय को हमेशा के लिए यादगार बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर SRH के साथ अपने सफर का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने टीम के साथ बिताए महत्वपूर्ण पलों को दिखाया। उन्होंने कहा कि SRH के प्रशंसकों का प्यार और समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा है। भुवनेश्वर कुमार ने वीडियो साझा करते हुए लिखा - "11 अद्भुत सालों के बाद SRH के साथ, मैं इस टीम को अलविदा कहता हूँ। मेरे पास कई अविस्मरणीय और यादगार पल हैं। शानदार जीत, खिताब जीतना, दो बार पर्पल कैप हासिल करना और बहुत कुछ। एक चीज़ जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता, वह है फैंस का प्यार, जो शानदार रहा है! आपका समर्थन हमेशा बना रहा। धन्यवाद ऑरेंज आर्मी, मुझे वह बनाने के लिए जो मैं आज हूँ। मैं इस प्यार और समर्थन को हमेशा अपने साथ लेकर चलूँगा।"

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में वापसी के साथ नई शुरुवात -

भुवनेश्वर कुमार को 2025 की आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले भी उन्होंने 2009 और 2010 में RCB के लिए खेला था, हालांकि तब उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। अब वह एक दशक बाद RCB की टीम में वापसी करेंगे और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपनी नई घरेलू जमीन बनाएंगे।RCB, जो अब तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है, भुवनेश्वर के साथ अपनी गेंदबाजी को और मजबूत करने की उम्मीद कर रही है। भुवनेश्वर का अनुभव डेथ ओवरों में RCB के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

कैसा रहा अब तक आईपीएल करियर -

भुवनेश्वर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में RCB से की थी। इसके बाद वह पुणे वॉरियर्स इंडिया का हिस्सा बने और 2014 में SRH से जुड़े। उन्होंने अब तक कुल 176 आईपीएल मैच खेले हैं और 181 विकेट लिए हैं। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें जाना जाता है। वह आईपीएल के इतिहास के सबसे किफायती और सफल तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं।
Advertisement

Related articles

Advertisement