BIG BREAKING - ओलंपिक के फाइनल से बाहर हुई विनेश फोगाट, बिना मेडल के लौटेंगी घर
पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने वाली जिस विनेश फोगाट को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी जा रही थी अब उसी भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, वो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद बाहर हो गई हैं उन्हें अयोग्य साबित कर दिया है जिसके पीछे उनका ओवरवेट बताया जा रहा है ,एक बार फिर भारत का मेडल जीतने का सपना टूट गया है, बताया जा रहा है कि विनेश का 50 किलो से कुछ ग्राम वजन बढ़ गया है जिसकी वजह से अब वो बिना मेडल लिए घर वापस लौटेंगी। हालांकि इस पर अब विवाद भी खड़ा हो गया है।
कुछ घंटे पहले तक पेरिस ओलंपिक 2024 में जिस विनेश फोगाट को लेकर खूब चर्चा की जा रही है उन्हें जीत की बधाई दी जा रही थी अब उसी भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, करोड़ो भारतीयों का सपना साकार करने वाली इस भारतीय महिला को बड़ा झटका लगा है, वो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद बाहर हो गई हैं जिसके पीछे उनका ओवरवेट बताया जा रहा है और इस खबर ने सभी भारतीय फैंस को झकझोर कर के रख दिया है। क्योंकि एक बार फिर भारत का मेडल जीतने का सपना टूट गया है।
<>
6 अगस्त को भारतीय महिला पहलवान ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में क्यूबा की यूस्नेलिस को फाइनल में 5-0 से हराकर इतिहास रचा था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी, पूरा भारत एक और मेडल के इंतज़ार में था सभी को विनेश फोगट से उम्मीद थी कि वो गोल्ड मैडल लेकर जरूर आएँगी लेकिन अफ़सोस अब जो खबर पेरिस ओलंपिक से आ रही है वो बेहद दुःखद है क्योंकि विनेश अब फाइनल नहीं खेल पाएंगी वो फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई हो गई हैं। उनका वजन 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा बढ़ गया है।
विनेश फोगाट ओलंपिक इतिहास में 128 साल बाद फाइनल खेलने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी, लेकिन भारतीय ओलंपिक संघ ने अब इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि - "यह खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 Kg वर्ग से विनेश फोगाट की अयोग्यता की खबर साझा कर रहा है। रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद आज सुबह उसका वजन कुछ ग्राम 50 किलोग्राम से अधिक हो गया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। यह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।
ओलंपिक नियम के मुताबिक जिस खिलाड़ी का वजह उसके भार किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा बढ़ता है तो वो अयोग्य घोषित होता है और यही विनेश फोगाट के साथ हुआ है, जिसके बाद अब वो ओलंपिक में गोल्ड मेडल तो छोड़िये कोई भी मेडल नहीं जीत पाएंगी, फाइनल में पहुंचने के बाद भी विनेश को बिना मेडल लिए घर लौटना होगा, हालांकि अब इस पर विवाद भी खड़ा हो गया है और कई तरह के प्रश्न उठाये जा रहे हैं।