गौतम गंभीर पर बड़ा खतरा मंडरा आया ! इस सीरीज के हारने पर छीन ली जाएगी कोच की जिम्मेदारी!
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कोचिंग करियर इस वक्त खतरे में पड़ गया है। श्रीलंका से मिली वनडे सीरीज की हार और न्यूजीलैंड से घर में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अग्निपरीक्षा की तरह बन गई है। खबर है कि टेस्ट मैच में गंभीर से कोच की भूमिका छीनी जा सकती है।
Photo by: Google
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए इस वक्त कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। ऐसा लगता है कि उनके जीवन का सबसे बुरा दौर चल रहा है। श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाई फिर अपने घर में न्यूजीलैंड से 3-0 से मिली करारी हार ने कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर दिए। दरअसल, ऐसे हालात इसलिए बने क्योंकि भारत ने अपने घर में बीते 12 साल से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई थी। हालांकि सीरीज हारने की चर्चा उतनी नहीं रही। जितना 3-0 से क्लीन स्वीप को लेकर हुई। आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत ने जीत की दहलीज पर पहुंचकर गंवाया। वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी टीम इंडिया ने 2-0 से गंवाई। दोनों देशों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में श्रीलंका 27 साल बाद कोई सीरीज जीतने में कामयाब रहा। दोनों ही टीमों के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। इस हार ने गौतम गंभीर की कोचिंग को खतरे में डाल दिया है। भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें अपने मन के मुताबिक सभी कोचिंग स्टाफ को चुनने की पूरी छूट दी थी। उसके बावजूद मिली दोनों हार ने हर किसी को हैरान कर दिया। खबर आ रही है कि गौतम गंभीर को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाया है। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद गौतम के पास टेस्ट मैचों में कोचिंग बचाने का एक आखिरी मौका है। बता दें कि गंभीर के लिए इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी एक अग्निपरीक्षा बन गई है। अपने कोचिंग करियर में चुनौतियों से जूझ रहे गौतम गंभीर के लिए यह टेस्ट सीरीज तय करेगी कि क्या वह टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे या नहीं ?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंभीर के लिए करो या मरो जैसा
श्रीलंका से वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड से घर में मिली हार ने गौतम गंभीर को मुश्किलों में खड़ा कर दिया है। बीसीसीआई के कई अधिकारी टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर गंभीर पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंभीर के लिए करो या मरो जैसा बन गया है। जहां किसी भी हाल में या तो सीरीज जितनी होगी या फिर इसे ड्रॉ करवानी होगी। खबरों के मुताबिक अगर भारत का इस सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है। तो उनसे टेस्ट मुकाबलों में कोच की भूमिका छीनी जा सकती है। हालांकि T20 और वनडे में वह कोच बने रह सकते हैं। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में भारत के सीरीज गंवाने पर टेस्ट मुकाबले में कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है।
गंभीर-रोहित-अजीत और जय शाह के बीच 6 घंटे तक चली बैठक
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच 6 घंटे तक बैठक चली। इसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह और प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी भी शामिल हुए। इस बैठक में श्रीलंका और न्यूजीलैंड से मिली हार और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज पर चर्चा हुई। बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर आखिरी दो टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में भारतीय टीम की अभी से हार या जीत तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन टीम इंडिया की लचर फार्म को देखकर जीत की उम्मीद काफी कम दिखाई दे रही है।
गौतम गंभीर और भारतीय टीम के थिंक-टैंक के बीच चल रहा मतभेद
इस तरह की चर्चाएं जोरो पर है कि गौतम गंभीर और भारतीय टीम के थिंक-टैंक के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच इस तरह का मतभेद भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी धरती पर हमेशा मजबूत रही है। ऐसे में गौतम गंभीर को भारतीय खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाते हुए। एक अच्छी टीम मैदान में उतारनी होगी। किसी भी फैसले में कप्तान और कोच दोनों का एक माइंडसेट होना चाहिए।