Champions Trophy Final को लेकर आया पर बड़ा अपडेट, पाकिस्तान में नहीं होगा फाइनल !
19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट पर द टेलीग्राफ में मंगलवार को ये रिपोर्ट छपी। हालांकि इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। द टेलीग्राफ ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत के मैचों के लिए वैकल्पिक स्थानों पर 'अनौपचारिक रूप से' विचार किया जा रहा है और अगर भारत क्वालीफाई करता है तो फाइनल मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में खेला जायेगा ।
Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है जबसे पाकिस्तान को ये जिम्मेदारी मिली है। तभी से सबके मन में सिर्फ एक ही सवाल है वो ये की क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं । लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे कहा है की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल लाहौर से दुबई शिफ्ट किया जा सकता है ।ये तब होगा जब टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर पाएगी ।
19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट पर द टेलीग्राफ में मंगलवार को ये रिपोर्ट छपी। हालांकि इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। द टेलीग्राफ ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत के मैचों के लिए वैकल्पिक स्थानों पर 'अनौपचारिक रूप से' विचार किया जा रहा है और अगर भारत क्वालीफाई करता है तो फाइनल मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में खेला जायेगा ।
राजनीतिक संबंधों मे तनाव के चलते टीम इंडिया ने जुलाई 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी उम्मीद है के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के दौरा करेगी। उन्होंने कहा की टूर्नामेंट उन्हीं के देश में होगा और भारत सहित सभी मैच पाकिस्तान में होंगे। नकवी ने यह भी बताया था कि टूर्नामेंट को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
आपको बता दें की पिछले साल एशिया कप की आधिकारिक मेजबान भी पाकिस्तान को मिली थी । लेकिन टीम इंडिया अपना एक भी मैच पाकिस्तान में ना खेल कर श्रीलंका में खेली थी। बीसीसीआई ने तब पाकिस्तान का दौरा न करने का कारण भारत सरकार द्वारा अनुमति न दिए जाने को बताया था। भारत ने आखिरी बार 2012-13 में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी और तब से दोनों देश केवल वैश्विक कार्यक्रमों में ही मिले हैं।