Advertisement

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद ,देश के कई बड़े नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद ,देश के कई बड़े नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई

Author
05 Mar 2025
( Updated: 06 Dec 2025
10:08 PM )
Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद ,देश के कई बड़े नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर सोशल मीडिया पर जश्न और प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। तमाम राज नेताओं ने टीम इंडिया की इस जीत पर खुशी जाहिर की।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया की इस जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कौशल और दृढ़ संकल्प का क्या शानदार प्रदर्शन!! टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के लिए हमारे लड़कों को बधाई। आपने देश को गौरवान्वित किया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, "भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचा! ऑस्ट्रेलिया पर एक सनसनीखेज जीत, जोश, दृढ़ता और विशुद्ध प्रभुत्व से प्रेरित। सपना अब बस एक कदम दूर है - इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने की एक आखिरी लड़ाई। राष्ट्र एकजुट होकर गौरव की जय-जयकार कर रहा है।"

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "फाइनल में! सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। ब्लू में पुरुषों ने एक बार फिर असाधारण टीमवर्क, दृढ़ संकल्प और क्लास का प्रदर्शन किया है। उन्हें इस जीत की लय को जारी रखने और ट्रॉफी घर लाने के लिए शुभकामनाएं।"

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा, "अजेय भारत, विजयी भारत, गर्वित भारत! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई! टीम इंडिया ने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि अपने कौशल, धैर्य और अदम्य जज़्बे से करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीत लिया। यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली सफर की एक और ऐतिहासिक कड़ी है! जय हिंद!"

कांग्रेस ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताते हुए एक्स पर लिखा, "भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। सभी खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने ये 'विराट' जीत हासिल की है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई और फाइनल के लिए टीम को शुभकामनाएं। जय हिंद"

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, "ऐतिहासिक विजय..! चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमी फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विश्व पटल पर भारत की विजय पताका फहराने वाले आप सभी खिलाड़ियों पर समस्त देशवासियों को गर्व है। जय हिन्द"

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर लिखा, "शाबाश टीम इंडिया। ऑस्ट्रेलिया को परास्त करके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। आप ऐसे ही चैंपियंस की तरह खेलते रहें और फाइनल जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित करें। फाइनल मैच के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारतवासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं! जय हिंद"

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें