Advertisement

Champions Trophy: मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से रौंद

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 320 रनों का पहाड़ खड़ा किया और मेजबान पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

Author
20 Feb 2025
( Updated: 07 Dec 2025
06:26 AM )
Champions Trophy: मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से रौंद
न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। उसने नेशनल बैंक स्टेडियम में गत चैंपियन पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस हार से पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप की कमजोरियां उजागर हो गईं। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 320 रनों का पहाड़ खड़ा किया और मेजबान पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की तरफ से सउद शकील (6) और बाबर आजम (64) ने पारी की शुरुआत की। शकील के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान (3) भी कुछ खास नहीं कर पाए। चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमान (24) और सलमान अली अघा (42) ने पारी को जरूर संभाला, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक रन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए खुशदिल शाह (69) ने बनाए। पाकिस्तान ने एक समय 128 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए थे।

न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट विलियम ओ'रूर्के और मिचेल सैंटनर ने चटकाए। उनके अलावा मैट हैरी को दो, मिचेल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ को एक-एक सफलता हाथ लगी।

वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 107 रनों की पारी खेली। उनका साथ देने आए डेवन कॉनवे (10) जल्द आउट हो गए। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन पांचवें नंबर पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने नाबाद रहते हुए 118 रन बनाए। अंत में छठे नंबर पर ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली।

पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक दो-दो विकेट नसीम शाह और हारिस रऊफ को मिले। वहीं अबरार अहमद ने भी एक विकेट चटकाया।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें