Advertisement

दुनिया के सबसे अनफिट खिलाड़ी का करिश्माई प्रदर्शन, झटके 5 विकेट

दुनिया के सबसे अनफिट खिलाड़ी रहकीम काॅर्नवाल ने वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है। 137 किलोग्राम वजन के इस खिलाड़ी ने 16 रन देकर 5 झटके हैं। इनमें कई नामी और खतरनाक खिलाड़ियों का विकेट शामिल है।
दुनिया के सबसे अनफिट खिलाड़ी का करिश्माई प्रदर्शन, झटके 5 विकेट

कहते हैं खेल की दुनिया में कदम रखने से पहले अपने शरीर और अपनी फिटनेस पर सबसे ज्यादा मेहनत करनी होती है, क्योंकि किसी भी खेल में वही खिलाड़ी लंबे रेस का घोड़ा बनता है जिसकी फिटनेस सबसे बेहतर है | खेल कोई भी क्यों ना हो हर एक में आपको दौड़ भाग करनी होती है | ऐसे में फिट होना बहुत जरूरी है, अनफिट और मोटे शरीर के खिलाड़ी हमेशा मज़ाक का पात्र बन कर रह जाते हैं और कई बार मोटापा और फिटनेस खिलाड़ी के करियर पर ग्रहण लगा देती है | जहां विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी जैसे भारतीय और कई विदेशी प्लेयर अपनी फिटनेस के मामले में सभी को मात देते आ रहे हैं, तो वहीं कई अनफिट और मोटे खिलाड़ी फिटनेस के नाम पर मज़ाक बन रहे हैं | लेकिन खेल में कई बार ऐसा हुआ है जब अनफिट खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हर किसी को हैरान कर डाला है | खास तौर से क्रिकेट में कई अनफिट और मोटे खिलाड़ियों ने अपने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है |

इनमें आप चाहे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक़ को देख ले या फिर किरोन पोलार्ड के साथ कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर को | इन सब ने अपने मोटापे के बावजूद कमाल का प्रदर्शन किया है | इस बीच एक ऐसा नाम चर्चाओं में हैं जिसका वजन 137 किलोग्राम है लेकिन उसके बावजूद इस खिलाड़ी ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अपने कमाल प्रदर्शन की बदौलत हर किसी का दिल जीत लिया | तो चलिए जानते हैं कि कौन सा वो क्रिकेटर है जिसने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है |

कौन है रहकीम कॉर्नवॉल ?

बता दें, इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग चल रही है, जिनमें वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल ने कमाल की गेंदबाजी की है | कॉर्नवॉल अपनी गेंदबाजी से  से ज्यादा अपने मोटापे के लिए मशहूर है | इनका वजन 137 किलोग्राम है, लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है | एक समय में इस खिलाड़ी का लोग खूब मज़ाक उड़ाते थे, लेकिन आज उसी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का मुंह बंद करा दिया है | बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए इन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीयट्स के खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट झटके |

रहकीम कॉर्नवॉल की गेंदबाजी के आगे बड़े- बड़े बल्लेबाजों ने घुटने टेके 

रहकीम कॉर्नवॉल की गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम के कई धुरंधर फेल हो गए | खतरनाक बल्लेबाजों से भरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीयट्स की टीम के बल्लेबाज़ इनकी गेंद के आगे सरेंडर करते नजर आए | पूरी टीम 19.1 ओवरों में 110 रनों पर सिमट गई |

आंद्रे फ्लेचर ने सबसे ज़्यादा 32 रन बनाएं, जोशुआ डी सिल्वा 25 और एनरिक नॉर्टजे ने 22 रन की पारी खेली, रहकीम कॉर्नवॉल ने कप्तान आंद्रे फ्लेचर, श्रीलंका के खतरनाक ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (10), छ्क्के लगाने को मशहूर ओडियन स्मिथ (0), रियान जॉन (1) को बाहर का रास्ता दिखाया | 137 किलो और 6.50 फिट इस खिलाड़ी की गेंद इतनी खतरनाक दिख रही थी कि बल्लेबाज चाह कर भी बड़े शॉटस नहीं लगा पा रहे थे | 

पूरी पारी में सिर्फ 4 छक्के और 6 चौके लगे

110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स ने 11.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया | खतरनाक फॉर्म में चल रहे अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने सिर्फ 38 गेंदों मे 3 चौके और 4 छक्कों के दम पर नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर मुकाबला जितवा दिया | लेकिन इन सब से हटकर और हार-जीत से ज्यादा चर्चा रहकीम कॉर्नवॉल की हुई जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया |

Advertisement
Advertisement