IPL मीटिंग में छिड़ गया विवाद तो बुरी तरह भिड़ गए शाहरुख खान और नेस वाडिया !
BCCI के मुख्यालय में IPL फ्रेंचाइजी के सभी मालिकों के बीच एक मीटिंग में आखिर कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान और पंजाब किंग्स के नेस वाडिया क्यों भिड़ गए, रिटेंशन को लेकर इतनी खींचातानी क्यों हो रही है। जिससे विवाद खड़ा हो गया और नौबत भिड़ने तक की भी आ गई।
BCCI के ऑफिस में 31 जुलाई के दिन IPL फ्रेंचाइजी के सभी मालिकों के बीच एक मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में आईपीएल 2025 को लेकर कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। खासकर मेगा ऑक्शन को लेकर इस मीटिंग में सभी आईपीएल मालिकों की अलग - अलग राय सामने आई। लेकिन इस मीटिंग का माहौल उस वक़्त गरमा गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान और पंजाब किंग्स के नेस वाडिया के बीच तीखी बहस शुरू हुई। आखिर इस मीटिंग में ऐसा क्या हुआ कि दोनों आपस में ही भिड़ गए। क्या है इसके पीछे की असली वजह चलिए जानते हैं।
<>
दरअसल मुंबई में BCCI के मुख्यालय में जो मीटिंग हुई थी उस दौरान एक ऐसे मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई जिसने विवाद का रूप ले लिया सिर्फ इतना ही नहीं नौबत यहां तक आ गई कि वहां आपस में आईपीएल के मालिक ही भीड़ गए। इस मीटिंग में जो विवाद खड़ा हुआ उसके पीछे असली वजह ये थी कि मेगा नीलामी होनी चाहिए या फिर नहीं? जिसे लेकर सारे मालिक अलग - अलग राय दे रहे थे और एक साथ सहमति नहीं जता पा रहे थे।
ख़बरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में रिटेंशन को लेकर जो बात चल रही थी उसमें शाहरुख खान रिटेंशन के पक्ष में थे और नेस वाडिया रिटेंशन के खिलाफ।क्योंकि अक्सर आईपीएल फ्रेंचाइजियां अपनी बेस्ट टीम तैयार करने में जी जान लगा देते हैं उसके पीछे उनकी काफी काफी मेहनत होती है, लेकिन हर तीन साल बाद मेगा ऑक्शन होता है जिस वजह से आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अपने 3 से 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करना होता है और फिर ऑक्शन में एक बार फिर शुरुवात से पूरी टीम बनाने में काफी मुश्किल होती है। यही वजह है कि कई आईपीएल टीमें मेगा ऑक्शन को ही खत्म करना चाहती हैं जिससे रिटेंशन का मुद्दा ही ख़त्म हो जायेगा।जिसे लेकर BCCI से मांग की जा रही है।
खैर अभी इस चीज को लेकर पूरी तरह सहमति नहीं बन पाई है और हर कोई BCCI के फैसले का इंतज़ार कर रहा है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अगर मेगा ऑक्शन पूरी तरह खत्म नहीं होता तो टीम को 7-8 खिलाड़ी रिटेन करने का मौका मिलेगा इस पर भी बात की जा रही है। और कहा ये भी जा रहा है बहुत जल्द बीसीसीआई के =इस मामले को अंतिम फैसला लेगी।